खेत पर गई किशोरी के साथ रेप का आरोप, आरोपियों ने दी जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज
UP News: हरदोई में किशोरी से रेप के मामले में सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पूरे मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
Hardoi Rape News: हरदोई में खेत पर मवेशी पकड़ने गई एक किशोरी के साथ रेप की वारदात सामने आई है. आरोपी ने किशोरी को वहीं पकड़ लिया और उसके साथ रेप किया और फिर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया. पीड़िता ने घर पहुंचकर अपने परिजनों को पूरी बात बताई जिसके बाद परिजन पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. पूरा मामला हरियावां थाना क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है.
पीड़िता ने बताया कि, वह खेत पर मवेशी पकड़ने के लिए गई हुई थी तभी वहां गांव के ही एक युवक ने उसको पकड़ लिया और उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया. पीड़िता ने यह भी बताया कि, आरोपी ने उसको जान से मारने की धमकी दी और कहा कि किसी को भी इस घटना के बारे में न बताए. पीड़िता के मुताबिक, वह युवक के चंगुल छूट करके घर पहुंची और अपने साथ ही दरिंदगी के बारे में परिजनों को सूचना दी. परिजन पुलिस के पास पहुंचे और तहरीर दी.
मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
मामले में सीओ अंकित मिश्रा ने बताया थाना हरियावां में एक व्यक्ति द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया. व्यक्ति के द्वारा आरोप लगाया गया कि उसकी बेटी के साथ उसी के गांव के शख्स ने गलत काम किया है, इस संबंध में थाना हरियावां में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. यह भी अवगत कराना है कि दोनों पक्षों में पहले से कुछ विवाद चल रहा है और जो इस मुकदमे का वादी है उसने एक वाद कोर्ट में डाला है, जिसमें कोर्ट ने दोनों पक्ष को तलब भी किया था. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं की गहनता से जांच कर रही है. जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उसमें अन्य विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: मुस्लिम इलाके में बंद मंदिरों को खुलवाने पहुंचीं कानपुर मेयर प्रमिला पांडेय, दे डाली ये नसीहत