UP Crime: गोरखपुर में शादी का झांसा देकर महिला का धर्म परिवर्तन, अश्लील वीडियो की आड़ में रेप, विवाहित निकला आरोपी
Gorakhpur Crime News: पीड़िता ने आरोपी से अश्लील वीडियो को डिलीट करने की बात कही. खुर्शीद ने जल्द शादी का झांसा देकर पीड़िता को किराए के मकान में रखवा दिया. पीड़िता को मजबूरी में विश्वास करना पड़ा.
UP Crime News: गोरखपुर में शादी का झांसा देकर रेप का मामला सामने आया है. हैरानी की बात है कि युवक पहले से शादीशुदा है. आरोपी ने शादी का झांसा देकर महिला का धर्म परिवर्तन कराया और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रेप करता रहा. पीड़ित महिला की बनारस में शादी हुई थी. पति ने दूसरी महिला से विवाह कर लिया था. दूसरी शादी के बाद महिला दो साल से गोरखपुर में रह रही थी. काम की तलाश में भटक रही महिला की मुलाकात महराजगंज के रहने वाले खुर्शीद हाशमी उर्फ केडी पुत्र चांद मोहम्मद उर्फ इद्दु से हुई.
शादी का झांसे देकर एक बच्ची की मां से रेप
पीड़िता ने खुर्शीद हाशमी को आपबीती बताई. हमदर्दी जताते हुए आरोपी ने महिला को विश्वास में ले लिया. पीड़िता के मुताबिक विश्वास और मजबूरी का फायदा उठाकर खुर्शीद ने शारीरिक संबंध बनाने को कहा. उसने शादी से पहले आरोपी की बात मानने से इंकार कर दिया. एक दिन खुर्शीद ने नशीला पदार्थ खिलाकर पीड़िता के साथ रेप किया और अश्लील वीडियो बना लिया. अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा.
अश्लील वीडियो वायरल करने की दी धमकी
पीड़िता ने आरोपी से अश्लील वीडियो को डिलीट करने की बात कही. खुर्शीद ने जल्द शादी का झांसा देकर पीड़िता को किराए के मकान में रखवा दिया. पीड़िता को मजबूरन आरोपी की बातों पर विश्वास करना पड़ा. एक दिन खुर्शीद ने पीड़िता का जबरन धर्म परिवर्तन कराकर निकाह कर लिया. कुछ दिन बाद पीड़िता को पता चला कि खुर्शीद पहले से ही शादीशुदा है और एक अन्य मुस्लिम महिला के साथ रह रहा है. पूछने पर खुर्शीद ने पीड़िता को काफी मारा-पीटा और प्रताड़ित करने लगा.
आरोपी बेटी को भी जान से मारने की धमकी देता. पीड़िता ने मर्जी के खिलाफ गर्भपात का आरोप लगाया है. एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि पीड़ित महिला हिंदू धर्म की है. उसकी एक 3 साल की बेटी भी है. दो साल पहले महिला के पति ने दूसरी शादी कर ली थी. महिला को बच्ची का जीवन-यापन करने के लिए नौकरी की तलाश थी. नौकरी नहीं मिलने पर महिला आर्केस्ट्रा और जागरण टीम में काम करने लगी.