Moradabad Crime: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में ब्लैकमेलिंग से परेशान रेप पीड़िता छात्रा ने छत से छलांग लगा दी, आरोपी उसे वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल कर रहा था.  बदनामी के डर से वह चुप्प रहती थी, अपने परिवार को भी अपने साथ हुई घटना के बारे में नहीं बताया था. अस्पताल में भर्ती पीड़िता के बयान के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. मामला मझोला थाना क्षेत्र के जयंतीपुर मोहल्ले में ब्रह्मपुरी कालोनी का है. यहां रहने वाली आठवीं की एक छात्रा ने छत से छलांग लगा दी, परिजन उसे लेकर निजी अस्पताल पहुंचे, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.


छात्रा के पिता ने पुलिस को बताया कि, उनकी आठवीं में पढ़ने वाली 15 साल की बेटी कुछ दिन पहले रोजाना की तरह घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी, रास्ते में जयंतीपुर मोहल्ले में शराब की हट्टी वाली गली में रहने वाले चेतन ने उसे रोक लिया और कहा, मेरी बहन तुझे घर पर बुला रही है. चेतन ने छात्रा को घर में बंद कर उसके साथ रेप किया. आरोपी ने उसे धमकी दी कि अगर घर जाकर किसी को इस घटना के बारे में बताया तो वीडियो वायरल कर देगा. इससे परेशान होकर छात्रा गुमसुम रहने लगी.


पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर भेजा जेल
परिजनों का आरोप है कि इसी वीडियो के दम पर आरोपी चेतन ने कई बार छात्रा के साथ रेप किया, इससे परेशान छात्रा कल घर की छत से कूद गई. नाजुक हालत में छात्रा को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. छात्रा के दोनों पैरों की हड्डियां टूट गई हैं और रीढ़ की हड्डी में भी फ्रैक्चर है. इस मामले में मझोला पुलिस ने पीड़िता के पिता की शिकायत मिलते ही आरोपी चेतन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है. मुरादाबाद के एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह ने बताया कि आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. आगे की वैधानिक कार्यवाही जारी है.


ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस की परेड में महाकुंभ की झांकी ने किया आकर्षित, यूपी को मिला पहला स्थान