पीलीभीत: न्याय के लिए कलेक्ट्रेट के बाहर भूख हड़ताल पर बैठी रेप पीड़िता, आरोपी दे रहा जान से मारने की धमकी
पीलीभीत में रेप के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़िता कलेक्ट्रेट के बाहर भूख हड़ताल पर बैठ गई है.
![पीलीभीत: न्याय के लिए कलेक्ट्रेट के बाहर भूख हड़ताल पर बैठी रेप पीड़िता, आरोपी दे रहा जान से मारने की धमकी rape victim sitting on hunger strike in pilibhit Demands the arrest of the accused ann पीलीभीत: न्याय के लिए कलेक्ट्रेट के बाहर भूख हड़ताल पर बैठी रेप पीड़िता, आरोपी दे रहा जान से मारने की धमकी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/10161953/Pilibhit.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पीलीभीत. यूपी में महिला सशक्तिकरण के लिए हाल ही में मिशन शक्ति अभियान चलाया गया था. अभियान के तहत महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों को लेकर ताबड़तोड़ कार्रवाई भी की गई, लेकिन लगता है ये इस अभियान से ज्यादा फर्क नहीं पड़ा. दरअसल, प्रदेश के पीलीभीत जिले में दुष्कर्म पीड़िता न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है.
इंसाफ की गुहार लगा रही रेप पीड़िता अब हार कर कलेक्ट्रेट के बाहर अपने परिजनों संग भूख हड़ताल पर बैठ गई है. पीड़िता का आरोप है कि मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के डेढ़ महीने बाद भी पुलिस आरोपी को पकड़ नहीं रही है. पीड़िता का कहना है कि पुलिस उल्टा उन पर समझौते का दबाव बना रही है. उसने एसपी-डीएम से भी गुहार लगाई, लेकिन गिरफ्तारी नहीं हुई. आरोपी खुला घूम रहा है और जान से मारने की धमकी दे रहा है.
24 अक्टूबर को दर्ज कराई थी शिकायत पीड़िता बरखेड़ा थाना इलाके की रहने वाली है. आरोप है कि युवती के गांव के रहने वाले प्रेमपाल ने उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर उसके साथ बलात्कार किया. पीड़िता ने रेप की शिकायत 24 अक्टूबर को दर्ज कराई थी. पीड़िता ने बताया कि पुलिस ने न्यायालय में बयान भी करवा लिए हैं. मेडिकल भी हो चुका है, लेकिन इसके बावजूद आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर रही है. पीड़िता का कहना है कि पुलिस उल्टे उस पर ही समझौते का दबाव बना रही है. इसको लेकर वो कई बार सीओ एसपी व डीएम से मिल चुकी है.
एसपी को भी लिखा था खत पीड़िता के मुताबिक, उसने एसपी को पत्र लिखकर बताया था कि मामले में कार्रवाई ना होने पर वो भूख हड़ताल पर बैठ जाएगी. इसी कारण उसने कलेक्ट्रेट के बाहर भूख हड़ताल पर बैठने का फैसला लिया.
पीड़िता को मनाने में जुटे अधिकारी पीड़िता द्वारा भूख हड़ताल पर बैठने की खबर के बाद सीओ सिटी व महिला थाना पुलिस पीड़िता को मनाने में जुटे हैं. सीओ का कहना है पीड़िता से बातचीत कर भूख हड़ताल खत्म कराई जाएगी.
ये भी पढ़ें:
बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह की चुटकी, कहा- जन आंदोलन खड़ा नहीं कर सकते राहुल और अखिलेश
जालौन में पांच साल की दलित बच्ची के साथ गैंगरेप, गिरफ्त में दो नाबालिग आरोपी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)