UP Crime News: उत्तर प्रदेश के औरैया (Auraiya) जिले में हैवानियत का एक मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने घर में लड़की को अकेला देख तमंचे के बल पर रेप जैसी वारदात को अंजाम दिया. बाद में पीड़ित लड़की ने अपने साथ हुई पूरी घटना की बात परिजनों को बताई. इस पर परिजनों ने थाने में शिकायत की लेकिन जेल जाने के डर से लड़के वालों ने थाने में समझौता कर लड़की से शादी करने को राजी हो गए.


इस बीच मामला तब बिगड़ गया जब शादी वाली रात को लड़के वालों ने लड़की के भाई के साथ मारपीट कर दी और उल्टा लड़की वालों के घर वालों पर आरोप लगाने लगे. वहीं पीड़िता दुल्हन के कपड़े में रात भर थाने के चक्कर काटती रही. दुल्हन को पुलिस भी टहलती रही और फिर दो दिन बाद सीओ ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई गई. रेप पीड़िता ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए उच्चाधिकारियों से न्याय की उम्मीद लगाई है.


7 मई को पीड़िता ने दी थी तहरीर


दिबियापुर कस्बे में रहने वाली एक युवती ने 7 मई को थाना दिबियापुर में एक तहरीर दी थी कि उसके एक रिश्तेदार ने उसे घर में अकेला पाकर तमंचे की नोंक पर उसके साथ रेप किया. घर पर जब परिजन आए तो उसने पूरी घटना की जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद परिजनों ने अपनी बेटी के साथ हुई घटना को लेकर फफूंद थाना क्षेत्र में रहने वाले आरोपी लड़के के घर शिकायत करने गए तो मारपीट की.


लड़के वाले गेस्ट हाउस से हुए फरार


इसके बाद पीड़ित पक्ष ने थाने में शिकायत की लेकिन तब थाने में दोनों पक्षो में समझौता हुआ और फैसले में आरोपी लड़के ने शादी की बात कही. बीते 13 मई को दोनों की शादी तय हुई, जहां 13 तारीख को फफूंद के एक गेस्ट हाउस में कार्यक्रम चल रहा था. शादी की सभी रश्में भी पूरी हुईं. लड़की ब्यूटी पार्लर गई थी, जैसे ही वह जयमाल के लिए जब दुल्हन के कपड़े में आई तो लड़के वालों ने दुल्हन के भाई और माता-पिता के साथ मारपीट कर दी,. इसके बाद हंगामा मच गया और लड़के वाले गेस्ट हाउस से फरार हो गए.


पीड़िता ने लगाया पुलिस पर ये आरोप


इधर दो दिनों बाद जब पीड़िता की मां और पीड़िता डिप्टी एसपी के पास पहुंचे तो उन्हें न्याय का भरोसा दिया लेकिन घटना की पूरी जनकारी बताते हुए दोनों ने कहा, "शादी वाली रात को बिना किसी बात को लेकर लड़के वालों ने मेरे भाई के साथ मारपीट कर दी, तब रात को मेरे भाई की गंभीर हालत को बिगड़ता देख अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन अस्पताल वाले पुलिस केस बताते रहे, जब थाने गए तो वहां पर भी कोई सुनवाई नहीं. किसी तरह अस्पताल में भाई का इलाज चला लेकिन पुलिस कोई मदद नहीं कर रही, जबकि आज अधिकारी के पास आए तो वह पुराना मामला बता रहे और मेडिकल की बात कह रहे हैं लेकिन कार्रवाई क्या कर रहे हैं यह नहीं पता."


औरैया के डिप्टी एसपी बोले- कार्रवाई जारी


औरैया के डिप्टी एसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि थाना दिबियापुर में एक मामला संज्ञान में आया है, जिसमें लड़की पक्ष दिबियापुर थाना क्षेत्र का है. लड़का पक्ष फफूंद थाना क्षेत्र का है, जो आपस में रिश्तेदार भी हैं, कुछ दिन पूर्व लड़की ने रेप का आरोप लगाया था. इसमें आपस में बैठक राजीनामा भी हो गया था और शादी भी हो गई थी. शादी वाले दिन भी इनका विवाद हुआ, जिसमें शादी टूट गई, जिसको लेकर बाद में थाना दिबियापुर में तहरीर दी गई और समुचित धाराओं में मुकदमा भी पंजीकृत कर लिया गया है. इस पर आरोप लगाया गया था कि उसको भी गिरफ्तार कर लिया गया है. न्यायालय में रिमान्ड के लिए भेजा जा रहा है और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें- Atique-Ashraf Shootout Case: अतीक-अशरफ हत्याकांड के एक महीने पूरे, अभी तक नहीं मिले इन सवालों के जवाब