बलरामपुर, एजेंसी। ललिया थानाक्षेत्र में कथित रूप से नाबालिग लड़की का अश्लील वीडियो बना कर उससे छह माह तक दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है। अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को बताया कि ललिया थानाक्षेत्र में 14 वर्षीय नाबालिग के साथ गांव के एक युवक ने अश्लील वीडियो बनाया और छह माह तक उसे ब्लैकमेल कर दुष्कर्म किया।


मिश्रा ने बताया कि गर्भवती होने पर नाबालिग ने जब अपने परिजनों को सारी बात बताई तो आरोपी अश्लील वीडियो वायरल करने और नाबालिग को जान से मारने की धमकी परिजनों को देने लगा। उन्होंने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।