मथुरा, एबीपी गंगा। शहर के एक अस्पताल के जरनल वार्ड में नाबालिग के साथ बलात्कार की घटना सामने आई है। धर्म नगरी मथुरा के थाना हाईवे क्षेत्र के सिटी हॉस्पिटल के कम्पाउंडर पर एक नाबालिग मरीज से बलात्कार करने का आरोप लगा है। जिसे लेकर नाबालिग के परिजन व हॉस्पिटल स्टाफ में जमकर मारपीट हुई और काफी देर रात के सन्नाटे में हंगामा होता रहा। इस मारपीट में जहां कम्पाउंडर व लड़की के भाई में जमकर मारपीट होती रही और लड़की की मां बीच बचाव करती रही। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुट गई है। वही नाबालिग के समीप ही उसकी मां के होने के बाद भी नग्न हालात में भाई द्वारा बलात्कार के आरोप से हर कोई हैरान है।
मामला देर रात डेढ़ बजे के आसपास का है। जब हॉस्पिटल का कम्पाउंडर अस्पताल के जरनल वार्ड में भर्ती एक नाबालिग किशोरी के इलाज में लगा हुआ था। किशोरी के पास उसकी मां भी मौजूद थी। इसी दौरान किशोरी का भाई वहां पहुंचता है और एकाएक वार्ड में मारपीट शुरू हो जाती है। मारपीट के वक्त नाबालिग का भाई आरोपी पर नग्न हालात में बलात्कार करने का आरोप लगा रहा है।
मारपीट के बाद किशोरी के भाई अन्य परिजनों को बुला लेता है और मामले की सूचना सुबह 5 बजे पुलिस को देता है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस अस्पताल पहुंचती है और घटना के सीसीटीवी फुटेज खंगालती है। सीसीटीवी फुटेज में भी देर रात हुई इस घटना को किशोरी के भाई ने कंपाउंडर को नग्न हालात में आपत्तिजनक स्थिति में देख लेने की बात कह रहा है। वहां घटना स्थल पर किशोरी की मां भी मौजूद थी जो मारपीट के साथ ही दोनों के बीच बीच बचाव कर रही है। फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी देख लिया है और अब पीड़ित की लिखित शिकायत के बाद ही जांच कर दूध का दूध और पानी का पानी कर देने की बात कह रही है ।
उधर अस्पताल के डॉक्टर्स मामले के बाद घबराए हुए हैं और आरोपों को देख इलाज करने की बजाय अपने मरीज को किसी अन्य अस्पताल में ले जाने की बात कह रहे हैं। तो वही आरोप के बाद महिला व उसका साथी कम्पाउंडर भी अस्पताल से चले गए हैं।