Noida Crime News: नशीला पदार्थ पिलाकर युवती के साथ रेप, अश्लील वीडियो बनाकर कर रहा था ब्लैकमेल, युवक गिरफ्तार
Noida में एक युवती ने आरोप लगाया है कि, एक युवक ने उसे नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ रेप किया. यही नहीं, युवक उसे ब्लैकमेल भी करता था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है.
Rape in Noida: ओयो होटल (Oyo Hotel) में युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ बलात्कार (Rape) करने तथा उसकी अश्लील वीडियो वायरल (Viral Video) करने की धमकी देकर उसको ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को थाना सेक्टर 58 पुलिस ने आज गिरफ्तार किया.
नशीला पदार्थ पिलाकर किया बेहोश
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि, दिल्ली की एक युवती ने थाना सेक्टर 58 में रिपोर्ट दर्ज करायी है कि, डी-10 सेक्टर 55 स्थित ओयो डायमंड विला होटल में ले जाकर इफ्तिखार अली ने उसे नशीला पदार्थ पिला कर बेहोश कर दिया तथा उसके साथ बलात्कार किया.
अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहा था
सिंह ने बताया कि पीड़िता का आरोप है कि गुड्डू ने उसकी अश्लील वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उसको ब्लैकमेल कर रहा है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने रविवार को आरोपी इफ्तिखार अली उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि पहले युवती ने उक्त मुकदमे को थाना सरिता विहार दिल्ली में दर्ज कराया था, घटनास्थल नोएडा होने की वजह से विवेचना चार दिन पूर्व ट्रांसफर होकर नोएडा आई थी. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें.
UP Election 2022: अखिलेश यादव से बीजेपी विधायक की मुलाकात, सियासी अटकलों ने पकड़ा जोर