ग्रेटर नोएडा: लिफ्ट देने के बाद परिचित ने महिला के साथ चलती कार में किया रेप, सड़क पर फेंका
ग्रेटर नोएडा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक महिला के साथ चलती कार में रेप किया गया और फिर आरोपी ने उसे सड़क के किनारे फेंक दिया।
ग्रेटर नोएडा, एबीपी गंगा। ग्रेटर नोएडा में लिफ्ट देने के बहाने एक युवती के साथ चलती कार में दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस की मानें तो आरोपी महिला की सहेली का परिचित बताया जा रहा है।
थाना बीटा-दो के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार ने शुक्रवार को बताया कि कासना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि 15 अगस्त को उसके परिचित एक व्यक्ति ने उसे घर छोड़ने के लिए कार में लिफ्ट दी। महिला का आरोप है कि आरोपी व्यक्ति उसे परी चौक की तरफ ले गया और चलती कार में उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला के अनुसार, बाद में आरोपी ने उसे चलती कार से सड़क पर फेंक दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस घटना की जांच कर रही है। महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।