Raebareli Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में इन दिनों PDA बनाम PDM चल रहा है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने लोकसभा चुनाव से पहले ही पीडीए (PDA) फॉर्मूला दिया. इस संदर्भ में अखिलेश ने कहा था कि इसका पूरा मतलब है- पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक. बाद के दिनों में अखिलेश ने इस फुल फॉर्म में भी संशोधन किया और इसके A का मतलब- अगड़ा, आदिवासी भी जो़ड़ा.


बीते दिनों यूपी में एक और अलायंस ने जन्म लिया. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी AIMIM , अपना दल कमेरावादी समेत कुछ अन्य दलों ने मिलकर एक गठबंधन बनाया जो साथ में चुनाव लड़ेगा. इस अलायंस ने सपा प्रमुख के PDA फॉर्मूले के जवाब में PDM बनाया. इस बारे में पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) ने जानकारी दी कि इसका मतलब है- पिछड़ा, दलित और मुसलमान. अब सही मायने में मुस्लिमों की बात हो रही है.


Lok Sabha Election 2024: INDIA गठबंधन से बाहर हो रहे एक के बाद एक दल, हर फैसला बन रहा मुश्किल


ये था इंदिरा गांधी का फॉर्मूला
ये तो है साल 2024 का लोकसभा चुनाव जिसमें लड़ाई PDA, PDM, NDA और INDIA अलायंस की है. भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने भी एक फॉर्मूला बना कर रायबरेली को सियासत की प्रयोगशाला बनाई थी. इंदिरा गांधी ने रायबरेली सीट पर ब्राह्मण,मुस्लिम और दलिता का गठजोड़ बनाया. इसे नाम दिया गया BMD फॉर्मूला. यह प्रयोग एक ओर जहां रायबरेली में सफल रहा तो वहीं देश भर में इसकी धमक देखने को मिली और कांग्रेस की सियासी स्थिति और बेहतर हुई. इसके बाद रायबरेली सीट पर कांग्रेस लगातार जीतती रही.


इस सीट पर इंदिरा गांधी साल 1967, साल 1971, साल 1980 में सांसद चुनी गईं. इसके बाद कांग्रेस से अरुण नेहरू, शीला कौल ने 1991 तक कांग्रेस का कब्जा बरकरार रखा. फिर साल 1996 और साल 1998 में बीजेपी के आशोक सिंह ने जीत दर्ज की थी. फिर साल 1999 से साल 2019 तक इस सीट पर कांग्रेस जीतती आई है. सोनिया गांधी साल 2004 से इस सीट पर चुनाव जीतती आ रहीं हैं.


मौजूदा चुनाव में अभी तक रायबरेली सीट पर कांग्रेस ने उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. साल 2019 के चुनाव में सोनिया गांधी ने कह दिया था कि वह यह उनका आखिरी चुनाव है. बीते महीने राज्यसभा चुनाव में उन्होंने राजस्थान से राज्यसभा का रुख किया. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि इस सीट से उम्मीदवार कौन होगा. यूपी कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडेय ने मंगलवार को एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा था कि जल्द ही पार्टी इस पर फैसला कर लेगी.