लखनऊ, एबीपी गंगा। दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में तब्लीगी जमात के कार्यक्रम पर मुस्लिम धर्मगुरु राशिद फिरंगी महली ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि तब्लीगी जमात एक धार्मिक संगठन है, जो दुनिया भर में फैला हुआ है। इसका मकसद यह है कि एक इंसान का दूसरे इंसान से क्या व्यवहार होना चाहिए। उस पर ये लोग काम करते हैं और प्यार का पैगाम दुनिया भर में पहुंचाने की कोशिश करते हैं।


इसके अलावा मुस्लिम धर्म गुरू ने कहा कि इसके चलते यह हमारे मुल्क में तशरीफ लाते हैं और मरकज निजामुद्दीन में रहते हैं। कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के बीच इस कार्यक्रम के आयोजन पर उन्होंने कहा कि वहां पर जो आयोजन हुआ है, यह बहुत ही ज्यादा अफसोसनाक है, इसकी जांच होनी चाहिए और उसके मुताबिक ही जिम्मेदारियां तय होनी चाहिए।


मेरी तमाम लोगों से गुजारिश है जो लोग मरकज में शामिल हुए हैं कि वह मुल्क के जिस भी हिस्से में गए होंगे, वहां के स्थानीय प्रशासन को अपनी जानकारी दें।


साथ ही उन्होंने अपील की है कि वे सभी अपना टेस्ट कराएं जिससे कि प्रशासन उनकी भी जांच करके इलाज कर सकें। उनकी जान की हिफाजत को यकीनी बना सके और आप के जरिए से किसी दूसरे को यह बीमारी ना लगे, यह आपका मजहबी दायित्व है।


आपको बता दें कि दक्षिण दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में बीते दिनों आयोजित हुए तब्लीगी जमात में शामिल कई लोगों के कोरोना वायरस संक्रमित होने के बाद हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिये देश-विदेश से लोग आये थे। एक अनुमान के मुताबिक इस आयोजन में लगभग तीन हजार लोग मौजूद रहे। दुनिया भर में जानवेला कोरोना वायरस के कहर के बीच ऐसा आयोजन होना सरकार के लिये बड़ी चिंता का सबब है। दिल्ली सरकार ने हरकत में आते हुये आयोजनकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिये हैं।