UP Politics: जयंत चौधरी ने अखिलेश यादव को दिया समर्थन! सपा-कांग्रेस विवाद पर पहली बार बोले RLD चीफ
Lok Sabha Election 2024: आरएलडी के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कांग्रेस के खिलाफ अखिलेश यादव के बयान पर सपा प्रमुख का समर्थन किया है. उनका कहना है कि कांग्रेस को सहयोगी दलों को साथ लेकर चलना चाहिए.
UP Politics: आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए को हराने के लिए विपक्षी पार्टियों ने इंडिया गठबंधन बनाया है, जो फिलहाल मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के दौरान टूटता नजर आ रहा है. जिसका मुख्य कारण इंडिया गठबंधन की दो बड़ी राजनीतिक पार्टियों के बीच की तकरार को समझा जा रहा है. इसी बीच राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के समर्थन में उतर आए हैं.
दरअसल संभल में हुए किसान-कमेरा सम्मेलन में जयंत चौधरी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान मध्य प्रदेश विधानसभा में समाजवादी पार्टी को कांग्रेस की ओर से दरकिनार करने और उनके प्रत्याशियों के सामने अपने प्रत्याशी उतारने पर अपना पक्ष रखा. इस दौरान कांग्रेस के खिलाफ अखिलेश यादव की बयानबाजी को लेकर आरएलडी चीफ समाजवादी पार्टी प्रमुख के लिए नरम पड़ते नजर आए.
#WATCH | Sambhal, Uttar Pradesh: On Akhilesh Yadav's statement against Congress, RLD national president Jayant Chaudhary says, "...He must be knowing that in what conditions he has said it. But he has talked only about anger... I guess he said it in the context of Madhya Pradesh,… pic.twitter.com/ZaDSKieCE1
— ANI (@ANI) November 7, 2023
सहयोगी दलों को साथ लेकर चले कांग्रेस
जयंत चौधरी का कहना है कि अब यह उनको (अखिलेश यादव) मालूम है कि किन परिस्थितियों में उन्होंने ऐसा कहा है. बात तो नाराजगी की है. कांग्रेस जिस राज्य में बड़ी पार्टी है, यह जिम्मेदारी कांग्रेस की बनती है कि जो सहयोगी दल हैं उन्हें साथ लेकर चले. इंडिया गठबंधन में तकरार के सवाल पर जयंत चौधरी ने कहा कि मुझे लगता है कि उन्होंने (अखिलेश यादव) ऐसा मध्य प्रदेश के संदर्भ में कहा है, जहां गठबंधन नहीं हो सका. फिलहाल वह लगातार कह रहे हैं कि हम इंडिया गठबंधन के साथ हैं.
कांग्रेस पर निशाना साध रहे अखिलेश यादव
बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से गठबंधन नहीं करने और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के सामने अपने उम्मीदवार उतारने को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव काफी नाराज आए हैं. वहीं मध्य प्रदेश में चुनावी रैली और जनसभा को संबोधित करते हुए वह कांग्रेस पर निशाना साधते भी नजर आ रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस पर धोखेबाज पार्टी होने का आरोप लगाया और कांग्रेस को हराने की बात कही.