Ratan Tata Death: सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि रतन टाटा का सम्पूर्ण जीवन देश के औद्योगिक और सामाजिक विकास को समर्पित था. मुख्यमंत्री के अलावा केशव प्रसाद मौर्य और तमाम नेताओं ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया.


सीएम योगी ने कहा, 'भारत के प्रख्यात उद्योगपति, 'पद्म विभूषण' श्री रतन टाटा जी का निधन अत्यंत दुःखद है. वह भारतीय उद्योग जगत के महानायक थे. उनका जाना उद्योग जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. उनका सम्पूर्ण जीवन देश के औद्योगिक और सामाजिक विकास को समर्पित था. वे सच्चे अर्थों में देश के रत्न थे.'


मुख्यमंत्री ने कहा, 'प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा उनके शोकाकुल परिजनों और प्रशंसकों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!' केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'विश्व के प्रसिद्ध उद्योगपति, टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन श्री रतन टाटा जी के निधन की सूचना अत्यंत दु:खद है.'


उत्तराखंड में कोरोना के दौरान परोल पर छोड़े गए 255 कैदी फरार, नोटिस के बाद भी नहीं किया सरेंडर


औद्योगिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति- केशव प्रसाद मौर्य
डिप्टी सीएम ने कहा, 'देश के सामाजिक व आर्थिक सशक्तिकरण एवं औद्योगिक विकास में अहम भूमिका निभाने वाले रतन टाटा जी का आकस्मिक निधन औद्योगिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिजनों व समर्थकों को इस असीम दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.'


बता दें कि रतन टाटा का आज मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. कई अन्य केंद्रीय मंत्रियों ने रतन टाटा के निधन पर शोक व्यक्त किया है और उनके योगदान की सराहना की है. गौरतलब है कि रतन टाटा का पार्थिव शरीर कोलाबा स्थित उनके आवास पर लाया गया. यहां से बुधवार को पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाएगा.