Maa Annapurna Rath Yatra: कानपुर से अयोध्या की ओर बढ़ी मां अन्नपूर्णा की रथ यात्रा, 15 नवंबर को काशी में होगी प्रतिस्थापित
Maa Annapurna Rath Yatra: मां अन्नपूर्णा की दुर्लभ प्रतिमा की पुनर्स्थापना यात्रा अब कानपुर से अयोध्या की तरफ बढ़ चली है.15 नवंबर को काशी में मां की दुर्लभ प्रतिमा अपने स्थान पर प्रतिस्थापित की जाएगी.
Maa Annapurna Rath Yatra: कनाडा से लाई गई मां अन्नपूर्णा की दुर्लभ प्रतिमा की पुनर्स्थापना यात्रा कानपुर से अपने अगले पड़ाव पर बढ़ चुकी है. उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक पुलिस के सख्त पहरे में मां की प्रतिमा को लेकर उन्नाव, लखनऊ और बाराबंकी के रास्ते अयोध्या की तरफ बढ़ चले हैं. इस दौरान हजारों श्रद्धालु यात्रा के साथ मां के दर्शन के उमड़े.
15 नवंबर को काशी में मां की दुर्लभ प्रतिमा अपने स्थान पर होगी प्रतिस्थापित
वहीं बिरहाना रोड स्थित तपेश्वरी देवी मंदिर से पुनर्स्थापना यात्रा शुरू हुई तो यात्रा के दोनों तरफ श्रद्धालु मां के प्रति पूरी श्रद्धा भाव प्रकट करते हुए आगे बढ़े. कानपुर में पुलिस लाइन होते हुए शुक्लागंज उन्नाव के रास्ते यात्रा आगे बढ़ रही है और 15 नवंबर को काशी में मां की दुर्लभ प्रतिमा अपने स्थान पर प्रतिस्थापित होगी.
यूपी सरकार व्यवस्थाओं का दरुस्त कराकर यात्रा संपन्न कराने में जुटी
इस दौरान कैबिनेट और कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि माता के प्रति श्रद्धालुओं में अपार स्नेह और सम्मान है जिसे देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार इस यात्रा में व्यवस्थाओं का दरुस्त करते हुए यात्रा को संपन्न कराने में जुटी हुई है. ब्रजेश पाठक का कहना है कि मां अन्नापर्णा देश में वापस आई हैं. ये सौभाग्य यूपी के लोगों को प्राप्त हुआ है. कानपुरवासी सड़कों पर हैं दर्शन कर आशीर्वाद ले रहे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ इसको काशी में प्रतिस्थापित करेंगे. मां से आशीर्वाद लेने भक्त आए हैं. यही कामना है कि मां देश प्रदेश को सुख शांति प्रदान करे. वही कानपुर नगर की महापौर ने कहा कि मां अन्नपूर्णा सभी भक्तों का कल्याण करें.
ये भी पढ़ें
Yogi Government: अब योगी सरकार घर-घर पहुंचवाएगी राशन, शाहजहांपुर से हुई शुरुआत