एटा, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के एटा जनपद में राशन माफिया इस कदर हावी है कि उनको शासन, प्रशासन का जरा भी भय नही है. सरकारी राशन की दुकान पर उपभोक्ताओं को राशन कम दिया जा रहा है. शिकायत की बात कहने पर लोगों को डराया-धमकाया जा रहा है. इतना ही नहीं लोगों से राशन के अधिक रुपये वसूल किये जा रहे हैं.
इस बारे में ग्रामीणों ने एटा के जिला अधिकारी से शिकायत की. शिकायत के बाद जब टीम जांच के लिए पहुंची तो उसके सामने ही दोनो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, लाठियां चली और पथराव भी हुआ. इस बीच पूर्ति विभाग की जांच टीम पर भी हमला किया गया. बमुश्किल जांच टीम अपनी जान बचाकर भागी. इस मामले में हुई मारपीट का वीडियो वायरल हो गया तो पुलिस हरकत में आई. दोनो पक्षों की तरफ से प्राप्त हुई तहरीर पर दोनो पक्षों के खिलाफ थाना अवागढ़ में मारपीट का मामला दर्ज कराया गया है.
ये है मामला
दरअसल, नगला धारू गांव के निवासी रमेश जाटव ने एटा के जिला अधिकारी सुखलाल भारती से शिकायत की थी कि उनके गावं का सरकारी राशन डीलर उपभोक्ताओं को राशन कम देता है और उसके रुपये ज्यादा वसूलता है. शिकायत करने पर डराता धमकाता है. इस शिकायत पर जिला अधिकारी ने पूर्ति निरीक्षक सुनील कुमार भटनागर को जांच सौंपी. जिसके बाद वे निरीक्षण करने को पूर्ति विभाग की टीम पहुंचे.
जांच टीम पर भी हमला
यहां जांच को गई पूर्ति विभाग की टीम जब गांव में पहुची तो वहां राशन दुकानदार संजय दुबे और शिकायत करता रमेश जाटव के पक्ष के लोग जांच टीम के सामने ही भिड़ गए. दोनों पक्ष एक दूसरे से मारपीट करने लगे. इस बीच दोनो पक्षों में लाठी भी चली और पथराव भी हुआ. इतना ही नहीं जांच को भेजी गई टीम पर भी हमला किया गया. जिसमें जांच टीम बमुश्किल जान बचाकर मौके से भागी.
दोनों ओर के आरोपी फरार
मारपीट के इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया. फिलहाल, दोनों पक्ष के आरोपी फरार हैं. पुलिस का कहना है कि ऐसा लगता है कि शिकायत के आरोप सही हैं. हालांकि, मामले की जांच के बाद ही कुछ साफ हो पाएगा.
ये भी पढ़ें-