Free Wi-Fi at ration shops in UP: वो दौर आपको याद होगा तब आप फोन करने के लिए पीसीओ (पब्लिक कॉल ऑफिस) तक जाया करते थे. हर हाथ में मोबाइल आने के बाद पीसीओ का युग खत्म हो गया लेकिन मोबाइल के आने से अब इंटरनेट हर किसी की जरूरत बन गया है. हाई-स्पीड वाई-फाई सेवा से लोगों को जोड़ने के लिए राज्य सरकार सभी अधिकृत राशन की दुकानों पीएम वाणी योजना के तहत पीडीओ (पब्लिक डेटा ऑफिस) बूथ शुरू करने जा रही है.
लोगों को मिलेगी हाई-स्पीड इंटरनेट की सुविधा
पीडीओ बूथ भीड़भाड़ वाले और घनी आबादी वाले क्षेत्रों में सार्वजनिक वाई-फाई के माध्यम से स्थिर और उच्च गति की इंटरनेट सेवाएं मुहैया कराने में उपयोगी साबित होंगे. अधिकारियों का कहना है कि पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर यह सेवा फिलहाल प्रदेश के 10 जिलों लखनऊ, कानपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, आगरा, गोरखपुर, वाराणसी और अयोध्या में शुरू की जाएगी.
20 हजार रुपए में लगेगा सेटअप
लखनऊ के जिला आपूर्ति अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि दूरसंचार कंपनियां ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में वायरलेस कंप्यूटर नेटवर्क प्रदान नहीं करना चाहतीं, क्योंकि उन्हें बैंडविड्थ पर भारी लाइसेंस शुल्क का भुगतान करना पड़ता है. इसलिए यह तय किया गय था कि वाई-फाई उपकरण सरकार द्वारा अधिकृत राशन की दुकानों या ऐसे व्यक्तियों को प्रदान किए जाने चाहिए जो इस तरह की सेवा चलाने में रुचि रखते हैं. सेवा शुरू करने के लिए पूरे सेट अप पर 20 हजार रुपए खर्च होंगे.
ऐसे मिलेगा वाई-फाई सुविधा का लाभ
उन्होंने कहा कि लखनऊ में ग्रामीण क्षेत्रों में 605 और शहरी क्षेत्रों में 638 सहित 1,243 सरकारी अधिकृत राशन की दुकान हैं. जिनके माध्यम से हम वर्तमान में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) और अन्य सरकारी योजनाएं चलाते हैं. सार्वजनिक वाई-फाई सेवा के लिए कोटेदार हमारे माध्यम से या वेबासइट पर लॉग इन करके मॉडेम के लिए आवेदन कर सकते हैं. एक बार मंजूरी मिलने के बाद, वह स्थानीय निवासियों को मामूली शुल्क पर वाई-फाई सेवा प्रदान करके अतिरिक्त पैसा कमा सकते हैं. अधिकारी ने कहा कि वाई-फाई की सुविधा राशन की दुकान के 200 मीटर के दायरे में मिलेगी. मामूली शुल्क पर कोई भी इस सुविधा का लाभ ले सकता है.
यह भी पढ़ें: