रत्न रहस्य : जानिए, मूंगा का परिवार के किस सदस्य से होता है संबंध
पंडित शशिशेखर त्रिपाठी ने बताया कि मूंगे को किस प्रकार एक्टिवेट करें जिससे इसका पूर्ण फल प्राप्त हो। इसके विषय में हम आज आपको बताएंगे कि मूंगा का संबंध किस रिश्ते से हैं।
![रत्न रहस्य : जानिए, मूंगा का परिवार के किस सदस्य से होता है संबंध Ratna rahasya know about Coral connection with family member on abp ganga रत्न रहस्य : जानिए, मूंगा का परिवार के किस सदस्य से होता है संबंध](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/04/26153253/ratna-aur-rishte-2-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली, एबीपी गंगा। एबीपी गंगा की खास सीरिज रत्न रहस्य में आज हमने बात की है मूंगे की। पंडित शशिशेखर त्रिपाठी ने बताया कि मूंगे को किस प्रकार एक्टिवेट करें जिससे इसका पूर्ण फल प्राप्त हो। इसके विषय में हम आज आपको बताएंगे कि मूंगा का संबंध किस रिश्ते से हैं। कौन सा रिश्ता मूंगा से जुड़ा हुआ है? अगर उस रिश्ते को प्रसन्न रखें तो हमें मूंगे का पूर्ण फल प्राप्त हो। रिश्तों की शुभकामनाएं हमारे जीवन में मांगल्य ला सकती है।
मूंगा धारण करने वाले के लिए ये अनमोल रिश्ता कौन सा है ?
मूंगा का सीधा संबंध परिवार में भाई से होता है। विशेष रूप से छोटे भाई से। वहीं ज्योतिष की अन्य शाखाओं में कन्या के लिए उसका पति भी होता है, इसीलिए मांगलिक योग का भी जिक्र आता है। यहां हम लोग बात कर रहे हैं मूंगे से संबंधित जीव की। यदि मूंगे को एक्टिवेट रखना है तो अपने छोटे भाइयों को सदैव स्नेह देना चाहिए और समय समय पर प्रोत्साहित भी करते रहें। एक बहुत विशेष बात ध्यान रखनी होगी कि यदि भाई के साथ जमीन जायजाद को लेकर विवाद है तो तय जान लीजिए मूंगा अपने पूर्ण फल देने में असमर्थ होगा। इसलिए जिन दर्शकों ने मूंगा धारण कर रखा है उन्हें अपने भाइयों से कभी जमीन को लेकर विवाद नहीं करना चाहिए। भाइयों के प्रति हर तरह की ईमानदारी बरतें। इससे मूंगा सदैव अपना पूरा फल देता रहेगा।
यदि आपका कोई भाई नहीं है तो आपको अपने कार्यक्षेत्र यानी ऑफिस में जो भी सहयोगी छोटे भाई समान हैं उनको पूरा सहयोग एवं प्रोत्साहित करना चाहिए। साथ ही उनके प्रति अनैतिक व्यवहार कतई न करें। अनावश्यक रूप से अपने अधीनस्थ को डराना धमका एवं शोषण नहीं करना चाहिए। हमलोग सामाजिक रूप से भी भाई शब्द का प्रयोग अधिकतर करते हैं। इसलिए जो भी हमारे भाई व भाई समान है उनकों भी प्रसन्न रखना चाहिए। ऐसा व्यवहार हमारे मंगल ग्रह को मजबूत करता है। मूँगे को पूर्ण फल देने की शक्ति प्रदान करता है। मंगलवार के दिन भूमि संबंधित कोई भी कार्य न करें और न ही भूमि पर कोई प्रहार करें। प्रहार का अर्थ है कि खोदना। न नीव खुदाएं। न ही वृक्षारोपण के लिए गड्ढा खोदें। यदि वृक्ष लगाना है तो गड्ढा एक दिन पहले ही खुदवा लें।
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)