अयोध्या. अयोध्या में ग्रीन पटाखे से विशेष रूप से तैयार रावण का दहन कर दिया गया. 55 फीट ऊंचे इस रावण को कम प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए खासतौर पर दिल्ली में तैयार करके मंगवाया गया था. अयोध्या की रामलीला कैंपस में इस रावण की प्रतिमा को लगाया गया और रामलीला में जैसे ही रावण का वध हुआ उसी के बाद इस रावण का दहन कर दिया गया. रामलीला में अहिरावण की भूमिका निभाने वाले रजा मुराद ने कहा कि रामलीला केवल मनोरंजन का साधन नहीं है बल्कि यह सीख देती है. रावण राजा था, बलशाली था और बहुत बड़ा ज्ञानी भी था, लेकिन उससे गलती यह हुई कि उसने एक विवाहित स्त्री पर हाथ डाला और यही उसके पतन का कारण बना, इसलिए यहां बहुत बड़ी सीख है और बुराई पर हमेशा अच्छाई की जीत होती है.


बॉलीवुड कलाकारों ने किया अभिनय


आपको बता दें कि अयोध्या में रामलीला का आयोजन किया जा रहा है. कोरोना महामारी के चलते भीड़ पर रोक है. कार्ड पर ही एंट्री है. लेकिन आम लोगों तक पहुंचाने के लिये रामलीला को सोशल मीडिया पर लाइव दिखाया जा रहा है. दूरदर्शन पर भी इसका लाइव प्रसारण किया जा रहा है. इस बार की रामलीला में बॉलीवुड के नामी कलाकारों ने हिस्सा लिया. भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता मनोज तिवारी, रविकिशन जैसे कलाकार शामिल हुये.


बॉलीवुड फिल्मों में खलनायक का रोल करने वाले रजा मुराद ( अहिरावण की भूमिका में ) ने कहा कि रामलीला केवल मनोरंजन का साधन नहीं है बल्कि यह सीख देती है रावण राजा था बलशाली था और बहुत बड़ा ज्ञानी भी था लेकिन उससे गलती यह हुई की उसने एक विवाहित स्त्री पर हाथ डाला और यही उसके पतन का कारण बना इसलिए यहां बहुत बड़ी सीख है और बुराई पर हमेशा अच्छाई की जीत होती है.


ये भी पढ़ें.


हमीरपुर में बलि देने की कोशिश, अधेड़ शख्स ने मंदिर में काटी खुद की गर्दन, अस्पताल में भर्ती