UP Election 2022: यूपी के विधानसभा चुनाव के रण में भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने के लिए पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को बड़ी जीत दिलाने और उन्हें एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) भी दिन रात चुनाव प्रचार में जुटे हैं. रवि किशन गोरखपुर (Gorakhpur Assembly Seat) के गली-मोहल्लों में जा-जाकर लोगों से वोट अपील कर रहे हैं और यूपी में का बा पार्ट-2 गाना गाकर लोगों वोट मांग रहे हैं. हर मोहल्ले और कालोनियों में लोग उनका उत्साह के साथ स्वागत कर रहे हैं.
योगी के लिए प्रचार में उतरे रवि किशन
गोरखपुर में छठे चरण में 3 मार्च को मतदान होना है. ऐसे में भाजपा के पक्ष में जनाधार जुटाने के लिए भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने पूरी ताकत झोंक दी है. गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पक्ष में जनाधार जुटाने की जिम्मेदारी भाजपा के स्टार प्रचारक सांसद रविकिशन ने संभाल ली है. वे रविवार से ही चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. गोरखपुर के अलग-अलग मोहल्लों और कालोनियों में रविकिशन अपने गीत ‘यूपी में का बा...’ सुनाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
रवि किशन ने घर-घर जाकर मांगे वोट
सांसद रविकिशन शुक्ला ने रविवार को गोरखपुर शहर के हुमायूंपुर उत्तरी में घर-घर जनसंपर्क किया. उन्होंने गोरखपुर शहर से प्रत्याशी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए वोट मांगा. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से सीएम योगी आदित्यनाथ के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए कहा और उन्हें योगी सरकार के विकास कामों को भी गिनाया.
डबल इंजन की सरकार के गिनाए काम
जनसंपर्क के दौरान रविकिशन ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. ये हम सभी के लिए गौरव की बात है. पीएम मोदी और सीएम योगी की डबल इंजन सरकार में देश-प्रदेश में कई ऐतिहासिक कार्य हुए हैं, जो आजादी के बाद नहीं हुए थे. विकास के नए कीर्तिमान स्थापित हुए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता सब जान गई है. लोग विकास और सुशासन को महत्व दे रहे हैं. अपराध को बढ़ावा देने और परिवारवाद की बात करने वालों को जनता उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने वालों की जमानत जब्त होगी.
बीजेपी के लिए वोट डालने की अपील की
इस दौरान वे गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के भगत चौराहा के पास भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक में पहुंचे. गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विपिन सिंह को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए बुलाई गई बैठक में पहुंचकर उन्होंने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को पूरे जी-जान से जुटने की अपील की. उन्होंने कहा कि विपिन सिंह को भारी मतों से जीत दिलानी है. वे दूसरी बार चुनाव जीतकर विधानसभा में पहुंचेंगे. इसके बाद वे गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा सीट से विधायक विपिन सिंह के पक्ष में घर-घर जनसंपर्क करने के लिए निकले और लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट अपील की.
यह भी पढ़ें-