Ravi Kishan Marriage Anniversary: भोजपुरी सिनेमा के मेगास्टार और राजनेता रवि किशन आज अपनी शादी की 28वीं सालगिरह मना रहे हैं. रवि किशन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी पत्नी प्रीति के साथ बिताए गए कुछ यादगार पलों की एक वीडियो भी शेयर की है.


उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में हिंदी फिल्म के एक गाने के साथ लिखा है, “ तू मेले गुल खिले, 28 साल और आगे भी गिनती.” बहरहाल रवि किशन की शादी की सालगिरह है तो चलिए आज जानते हैं उनकी और उनकी पत्नी की लव स्टोरी कब और कैसे शुरू हुई थी.






 


बेहद दिलचस्प है रवि किशन की लव स्टोरी


रवि किशन उनकी पत्नी प्रीति किशन की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है. बता दें कि रवि काफी छोटी उम्र में ही अपनी पत्नी प्रीति दिल लगा बैठे थे. खास बात ये है कि उनके इमोशंस में आज तक कोई बदलाव नहीं आया. रवि बताते हैं कि जब वे ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ते थे उन्हीं दिनों उन्हें प्रीति बहुत पसंद आ गई थी. स्कूल के दिनों में ही रवि किशन को प्यार की ऐसी अनुभूति हुई थी जो आज तक खत्म नहीं हुई. रवि और प्रीति को शादी के बंधन में बंधे आज 28  साल हो गए हैं पर उनका प्यार आज भी वैसा का वैसा ही. लोग इस जोड़ी के प्यार की मिसाल देते हैं.  


पत्नी को देवी मानकर पैर छूते हैं रवि किशन


भोजपुरी सुपरस्टार का अपनी पत्नी के लिए प्रेम जगजाहिर है. वह हर साल अपनी पत्नी को शादी की सालगिरह के मौके पर कुछ अलग अंदाज में विश करते हैं. इस साल भी उनका खास प्लान हैं. वैसे बता दें कि रवि किशन अपनी पत्नी को देवी स्वरूप मानते हैं और उनके पैर भी छूते हैं.


सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले रवि किशन अक्सर अपनी पत्नी और परिवार की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. इन तस्वीरों में उनकी अपने परिवार और पत्नी के साथ बॉन्डिंग साफ देखी जा सकती है. हर साल चाहे करवाचौथ हो या पत्नी का जन्मदिन वे फोटो शेयर करना नहीं भूलते हैं.




पत्नी ने संघर्ष के दिनों दिया पूरा साथ



रवि किशन अपनी सफलता का श्रेय मां और बेटियों के अलावा खासतौर पर अपनी पत्नी प्रीति किशन को देते हैं. वे कहते हैं कि संघर्ष के दिनों में प्रीति हमेशा मजबूती से उनके साथ खड़ी रहीं और कभी हिम्मत नहीं हारी. उन्होंने हर हाल में रवि का साथ निभाया. जौनपुर के एक छोटे से गांव बिसुई में जन्मे रवि के भोजपुरी सिनेमा का बादशाह बनने तक के सफर में जो भी मुश्किलें आई प्रीति उनकी साक्षी ही नहीं साथी भी बनीं.




लाइम लाइट से दूर रहती हैं रवि किशन की पत्नी प्रीति किशन


रवि किशन की पत्नी प्रीति किशन लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं. वे होम मेकर हैं और ज्यादातर समय परिवार की देखभाल में ही गुजारती हैं. रवि और प्रीति के चार बच्चे हैं जिनमें तीन बेटियां और एक बेटा है. रवि किशन परिवार के साथ बिताए खुशनुमा पल अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Price Today: जानिए- दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ और झारखंड में आज पेट्रोल-डीजल का ये है रेट


Jabalpur News: आतंकियों से तुलना किए जाने वाले पत्र को लेकर सिख समुदाय में आक्रोश, कार्रवाई की मांग की