गोरखपुर, एबीपी गंगा। 'सब कुशल मंगल है...' से बॉलीवुड में डेब्‍यू करने वाली नवोदित अभिनेत्री रीवा अभिनेता और सांसद पिता रविकिशन और मां प्रीति के साथ मकर संक्रांति पर बाबा गोरखनाथ के दरबार में पहुंचीं। यहां पर उन्‍होंने बाबा के दर्शन कर उज्‍ज्‍वल भविष्‍य का आर्शीवाद लिया। रीवा ने कहा कि वे चुनाव के पहले प्रचार में नहीं आ सकीं थीं। उन्होंने कहा कि गोरखपुर के लोग बहुत प्‍यारे हैं। वे ज्‍यादा से ज्‍यादा समय अब गोरखपुर में बितायेंगी। यहां पर वे शूटिंग भी करना चाहेंगी।


बॉलीवुड अभिनेत्री रीवा किशन शुक्‍ला बुधवार को पहली बार गोरखपुर आईं हैं। उन्‍होंने यहां पर बाबा गोरखनाथ के दरबार में मत्‍था टेका। इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि गोरखपुर वे पहली बार आ रही हैं। उन्‍हें गोरखपुर काफी खूबसूरत शहर लगा। वे बार-बार यहां पर आना चाहेंगी। उन्‍होंने कहा कि उनके पिता यहां से सांसद हैं, वे यहां अब आती रहेंगी। उन्‍हें गोरखपुर के लोगों के साथ अधिक से अधिक समय बिताना है। उन्‍होंने कहा कि यहां का मौसम काफी अच्‍छा है। यहां पर खूब खा रही है। उनके पापा को यहां के लोगों ने जिताया है।


इस अवसर पर सांसद रविकिशन ने कहा कि वे यहां मकर सक्रांति के अवसर पर आए हैं। यहां पर उन्‍होंने बेटी रीवा के लिए आशीर्वाद मांगा है। चुनाव जीतने के बाद पहली बार रवि किशन ने गोरक्षपीठ में खिचड़ी चढ़ाई। भगवान शिव के भक्त रवि किशन ने जहां गोरखपुर सहित देश के लोगों की मंगलकामना की। रवि किशन और उनके परिवार ने ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ और ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर जाकर पुष्प अर्पित किया और आशीर्वाद लिया। इसके बाद सांसद रवि किशन ने परिवार के साथ गोरक्षपीठाधीश्वर सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया।