Neha Singh Rathore Song: लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने 'यूपी में का बा सीजन 2' गाना गाया है जिसे लेकर कानपुर पुलिस ने उनके खिलाफ नोटिस जारी किया है, जिसमें उनसे तीन दिन में जवाब देने को कहा गया है. वहीं अब इस मामले पर सियासत भी तेज हो गई है. नेहा राठौर के यूपी में का बा-2 का जवाब गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने दिया है. रवि किशन ने उन्हीं के का बा अंदाज में पलटवार किया है.


रवि किशन ने नेहा राठौर को जवाब देते हुए ट्वीट किया और बताया कि यूपी में विकास की रौशनी है और यूपी देश की आस है, यूपी में सब कुछ है. रवि किशन ने लिखा, "विपक्ष आंख के आन्हर बा, पलिहरे के बानर बा, यूपी देश के आस बा, विकास के प्रकाश बा, अब ध्यान से बजट सुनीं, आ योगी जी के नाम गुनीं, यूपी में सब बा."



नेहा राठौर को इस बात पर मिला नोटिस


नेहा सिंह राठौर अपने गानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. सबसे पहले बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने नीतीश कुमार पर सवाल उठाते हुए 'बिहार में का बा' गाना गाया था. ये गाना सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया था. इसके बाद यूपी चुनाव के दौरान भी उन्होंने इसी तर्ज पर 'यूपी में का बा' गाना गाया, जिसमें उन्होंने बेरोजगारी और अपराध जैसे मुद्दों को उठाया था. पिछले दिनों यूपी में का बा सीजन 2 का गाना आया है जिसमें उन्होंने कानपुर के मंड़ौली गांव में मां बेटी की मौत को लेकर सरकार और प्रशासन को घेरने की कोशिश की. नेहा ने अपने भोजपुरी स्टाइल में बुलडोजर पर भी सवाल खड़े किए हैं. 


नेहा सिंह राठौर के यूपी में का बा सीजन 2 गाने को लेकर अब कानपुर पुलिस ने उन्हें नोटिस थमा दिया है. मंगलवार की रात कानपुर पुलिस उनके घर पहुंची और नोटिस दिया. इस नोटिस में उनसे सात सवालों के जवाब मांगे गए हैं. जिसका जवाब उन्हें तीन दिन के भीतर देना है. इसके साथ ही कहा गया है कि अगर उन्होंने जवाब नहीं दिया तो उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें- Watch: सीएम योगी के साथ फोटो खिंचवाने के लिए मोहसिन रजा ने मंत्रियों को दिया धक्का, वीडियो वायरल