UP Lok Sabha Election 2024: सीएम योगी को हटाने के केजरीवाल वाले बयान पर रवि किशन का तंज, कहा- '21 दिन बाद फिर जाना है जेल'
UP Election News: गोरखपुर में रवि किशन ने सीएम योगी को हटाने वाले केजरीवाल के बयान पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जो 50 दिन जेल में रहकर आया हो उसकी दशा आप समझ सकते है.

Lok Sabha Election 2024: गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने अरविंद केजरीवाल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सीएम के पद से हटाने के बयान पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि किसी को 50 दिन जेल में रख दिया जाए. उसे बाहर आते ही पता चले कि उसकी पार्टी दिल्ली और पंजाब में हार रही है. तो इसका असर होता ही है. ऐसी दशा में आदमी का बुद्धि थोड़ा सा खराब हो जाता है.
गोरखपुर के बेनीगंज स्थित भाजपा कार्यालय पर आयोजित सोहित्योदय (कवि, लेखक, साहित्यकार सम्मेलन) में रविवार को पहुंचे भाजपा सांसद रवि किशन ने अरविंद केजरीवाल पर जमकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि जेल में और जब आप शराब के घोटाले के आरोप में हैं. आपको पता है कि 21 दिन बाद फिर जाना है. तो उल-जुलूल बातें आदमी करता है. वे उनकी दशा को समझ सकते हैं.
क्या बोले सांसद रवि किशन
साहित्योदय कार्यक्रम को लेकर उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि आप बड़का टीवी और परदा से बाहर आ गए हैं. इसके माध्यम से वो आपको छू पाते है और देख-सुन पाते हैं. लोगों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है. लोग कहते हैं कि भोजपुरिया माटी के लाल को देख रहे हैं. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उन्हें भाजपा की योजनाओं के बारे में बता रहे हैं. उनकी समस्याओं को मोदीजी-योगीजी के माध्यम से दूर कर रहे हैं. इतना काम कर रहे हैं. लोगों को अच्छा लग रहा है. भाजपा की यही पहचान है.
हर वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलता है संगठन
सांसद रवि किशन ने यह भी कहा कि मोदी जी और संगठन हर वर्ग के लोगों को लेकर चलता है. उनके साथ सामंजस्य बनाकर लोगों को समझना कि उनकी क्या जरूरतें हैं. वे समाज और नए भारत को 4 जून के बाद कैसा देखना चाहते हैं. साहित्य और कला उनके शरीर का अंग है. जिस कला क्षेत्र से वे आते हैं. वे साहित्य, कला और अन्य क्षेत्र के लोगों के साथ मिले और चार जून के बाद वे नए भारत में सदन में चर्चा होगी, तो वे नए भारत को कैसा देखना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें: वाराणसी में पीएम मोदी के रोड शो लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

