नई दिल्ली, एबीपी गंगा। टाटा संस के चेयरमैन श्री एन. चंद्रशेखरन ने आज केंद्रीय कानून व न्याय, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद से दिल्ली में मुलाकात की। दोनों ने भारत के डिजिटल सेक्टर से जुड़े विषयों पर चर्चा की। साथ ही, एक उज्जवल डिजिटल भविष्य के निर्माण के लिए नए पहलों पर भी विचार-विमर्श किया।


केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट कर इस मीटिंग की जानकारी दी और बताया की देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेन्सी सर्विसेज या टीसीएस जल्द ही पटना में अपना एक बड़ा केंद्र शुरू करने जा रही है। टीसीएस का ये केंद्र बिहार में किसी बड़ी बहुराष्ट्रीय आईटी कंपनी द्वारा किया गया पहला बड़ा निवेश होगा। अपने ट्वीट में रविशंकर प्रसाद ने ये आशा जताई कि टीसीएस जैसी बड़ी कंपनी का बिहार में निवेश एक अच्छी शुरुआत है और इस से प्रेरित होकर अन्य आईटी कंपनियां भी बिहार में निवेश करने के लिए आगे आएंगी।





ऐसी उम्मीद है कि पटना साहिब के लोकसभा सांसद और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद जल्द ही टीसीएस के पटना केंद्र का उद्घाटन करेंगे। लोकसभा चुनाव 2019 में भारी जीत के बाद टीसीएस जैसे बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनी का पटना में पदार्पण रविशंकर प्रसाद के प्रयासों से संभव हो पाया है। ये बिहार में निवेश और रोजगार के अवसर पैदा कराने की दिशा में किया गया एक सफल और सकारात्मक प्रयास है।