गोरखपुर, एबीपी गंगा। गोरखपुर के सांसद रवि किशन गुरु पूर्णिमा पर गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। यहां पर उन्होंने गोरखनाथ बाबा के दरबार में मत्था टेका और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे पूरी दुनिया में उनके जो फैंस हैं, उनसे अपील करते हैं कि वे पानी बचाने के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा कि नहीं तो बड़ी विपदा आ सकती है।


गोरखपुर के सदर सांसद रवि किशन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'जल संरक्षण' के लिए जो पहल की है वो सराहनीय है। हम सभी लोगों को जल संरक्षण के लिए आगे आना चाहिए। साउथ अफ्रीका के केपटाउन जैसी स्थिति हमारे शहर की न हो। केपटाउन शहर में जल समाप्त हो गया है। हमें सचेत रहने की जरूरत है। भारत सरकार ने हमें इस मुहिम के लिए चुना है।


मैं गोरखपुर का सांसद हूं। मैं पूरी जनता, देशवासियों और दुनिया में मेरे जो मेरे फैंस है, उनसे अपील करता हूं कि वे पानी बचाएं।


हालांकि इस बार बरसात में खूब बारिश हुई है। आगे भी और बारिश होगी। हम सभी लोग बरसात के पानी को संचित करने के लिए गड्ढा, तालाब और कुएं की साफ-सफाई कर बरसात के पानी को संचित करें। मैं सभी से अपील कर रहा हूं। पानी बचाएं और पानी को बर्बाद न करें।


भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए बिल पेश करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बिल पेश हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह जरूर इस पर विचार करेंगे। भोजपुरी समाज की जो बोली है, उसे पहचान देंगे। भोजपुरी मां की बोली है। भोजपुरी जीवित हो जाएगी। कहावत है कि घर हमार भोजपुरी बांटे, देश हमार हिंदी। हम हिंदी से जुदा नहीं होंगे लेकिन, भोजपुरी हमारी मां की बोली है। हमारी आने वाली पीढ़ी किस भाषा में बात करेगी। भोजपुरी आठवीं अनुसूची में शामिल होगी? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि जल्द ही सब हर-हर महादेव हो जाएगा। मेरी अंतरात्मा कह रही है।


फिल्म सिटी के प्रयास पर सांसद रवि किशन ने कहा कि सब चल रहा है। गोरखपुर के लिए जब मैं अपना करियर छोड़ कर आया हूं। तो मैं यहां के लोगों के लिए काम करूंगा।