UP Politics: शिवपाल यादव पर योगी के मंत्री का पलटवार, कहा- 'वो सरकारी पैसे पर हीरो-हीरोइन का डांस कराते थे'
Ghazipur News: मंत्री रविंद्र जायसवाल ने शिवपाल यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वो सरकारी पैसे पर हीरो-हीरोइन बुलाकर डांस करवाते थे और अपने पिताजी का जन्मदिन मनाते थे.
UP Investors Summit 2023: उत्तर प्रदेश में होने वाले इन्वेस्टमेंट को लेकर प्रदेश सरकार के मंत्रियों को सभी जनपदों में निवेश से होने वाले फायदों के बारे में जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं. इसी के क्रम में आज गाजीपुर के प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल यहां पहुंचे और पत्रकारों से बात की. इस दौरान उन्होंने निवेश से जुड़ी जानकारियों का साझा किया और यहां से सांसद अफजाल अंसारी और विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा.
यूपी के मंत्री ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को सफल अभियान बताया और कहा कि इसमें 37 लाख करोड़ के निवेश पर एमओयू साइन हुए हैं. गाजीपुर में भी करीब 185 उद्योगों के लिए एमओयू साइन किए गए हैं. यहां पर करीब 3032 करोड़ का निवेश होने जा रहा है इससे करीब 10000 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा. पूरे यूपी में इस कार्यक्रम के सफलता के बाद से प्रदेश में करीब 94 लाख परिवारों को रोजगार मिलने की संभावना है. यूपी अब उद्योग नगरी बनने जा रही है. यहां कई तरह की योजनाएं आई हैं और अब विदेश के लोग भी यूपी की ओर आकर्षित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगले 3 से 6 महीने के अंदर प्रोजेक्ट धरातल पर दिखने लगेंगे.
शिवपाल यादव पर साधा निशाना
मंत्री रविंद्र जायसवाल ने इस दौरान सपा नेता शिवपाल यादव के यूपी समिट पर दिए गए बयान पर भी निशाना साधा और कहा कि वो सिर्फ अपने जिले में ही निवेश करते थे, जहां पर मुंबई से बड़े-बड़े एक्टर बुलाकर उनके साथ डांस करते थे. हम ने बुलाया है फिल्म फेस्टिवल के लिए, हम नोएडा में फिल्म सिटी बनवा रहे हैं. उन लोगों में और हमारे में यही अंतर है. वो सरकारी पैसे से अपने पिताजी का जन्मदिन मनाते हुए वहां पर हीरो हीरोइन बुलाकर डांस करवाते थे और हम यूपी में फिल्म सिटी बनाकर यहां के लोगों को रोजगार देने की बात करते हैं. सरकार उन लोगों को ढाई करोड़ रुपये का अनुदान भी दे रही है.
गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी ने समिट पर कमेंट करते हुए कहा था कि सरकार कटोरा लेकर मांग रही है. इस पर योगी के मंत्री ने पलटवार किया और कहा कि ऐसे नादान व्यक्ति पर क्या कमेंट करूंगा जो अवैध संपत्तियों पर कब्जा किए थे, उनका दिमाग छोटा होना स्वभाविक है. वहीं सपा द्वारा आने वाले दिनों में जाति जनगणना के लिए अभियान चलाने पर उन्होंने कहा कि ये उनका विषय है ये हमारा एजेंडा नहीं है.
ये भी पढ़ें- Bareilly News: दुल्हन के दरवाजे से लौटी बारात, हाथ में मेहंदी लगाए थाने पहुंची, डबडबा गईं आंखें