Ravindra Kushawaha on Ramcharitmanas Row: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद रवींद्र कुशवाहा (Ravindra Kushawaha) ने शुक्रवार को कहा है कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya), परिवार के साथ तत्काल इस्लाम धर्म स्वीकार कर लें और अपनी सांसद पुत्री संघमित्रा से लोकसभा की सदस्यता और भाजपा से तत्काल त्यागपत्र दिला दें. सलेमपुर से बीजेपी सांसद कुशवाहा ने कहा कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य में नैतिक बल हो तो वह तत्काल इस्लाम धर्म स्वीकार कर लें. उन्होंने कहा कि मौर्य का हिंदू धर्म में रहकर रामचरितमानस (Ramcharitmanas) को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करना गलत है जिसे सनातन धर्म के लोग स्वीकार नहीं करेंगे.


रवींद्र कुशवाहा ने कहा कि मौर्य बीजेपी का विरोध करते हुए हिंदू धर्म को लेकर उल जुलूल टिप्पणी कर रहे हैं, इस कृत्य को हिंदू धर्म के लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि मौर्य को नैतिकता के आधार पर अपनी सांसद पुत्री संघमित्रा से लोकसभा और भाजपा से तत्काल त्यागपत्र दिलवा देना चाहिए.


Char Dham Yatra 2023: चार धाम यात्रा की तारीखों का हुआ एलान, जानें- कब खुलेंगे केदारनाथ, बद्रीनाथ धाम के कपाट?


जानिए क्या कहा था मौर्य ने
दरअसल, स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरित मानस की कुछ चौपाईयों को जिक्र करते हुए उन्हें हटाने की मांग की थी. उन्होंने कहा कि तुलसीदास ने इसे अपनी खुशी के लिए लिखा है, इन चौपाइयों से दलितों का अपमान होता है इसलिए इसे बैन कर देना चाहिए. उनके इस बयान के बाद हंगामा हो गया है. जिसके बाद मौर्य ने फिर अपनी सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने 'रामचरितमानस के कुछ अंश पर मैंने टिप्पणी की है. हमने कोई नई चीज नहीं कही, ना ही किसी के आराध्य देव पर प्रहार किया है. हमने किसी धार्मिक पुस्तक पर भी उंगली नहीं उठाई है हमने तो तुलसीदास की लिखी रामचरितमानस के चौपाई के कुछ अंश को लेकर कहा.'