पीलीभीत. पीलीभीत में कच्ची शराब का धंधा खूब फल फूल रहा है. यहां के घरों में महिलाएं शराब बनाती हैं. स्थानीय पुलिस की लापरवाही के चलते ये कारोबार चल रहा है. आबकारी विभाग ने थाना गजरौला क्षेत्र के गांव पिपरिया भजा से चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है. मौके से 88 लीटर कच्ची शराब, 400 किलोग्राम लहन व शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किये हैं.


जिन घरों के चूल्हों में खाना पकाया जाता है, उन्हीं पर शराब बनायी जा रही है. साथ ही घरों के अंदर ही गड्ढों में शराब को रखा जाता है. जिले के अधिकतर गांवों में महिलाएं कुटीर उद्योग की तरह शराब बनाने का काम कर रही हैं. कभी कभार इस तरह की कार्रवाई कर इन्हें पकड़ा जाता है लेकिन सिलसिलेवार कार्रवाई न होने से यह धंधा खूब फल फूल रहा है.


ये भी पढ़ें.


अजय कुमार लल्लू ने कहा- कांग्रेस यूपी में प्रियंका गांधी के नेतृत्व में लड़ेगी चुनाव, इस्तीफा दें योगी आदित्यनाथ