ग्रेटर नोएडा: लॉकडाउन के दौरान खेत में बन रही थी कच्ची शराब, पुलिस ने दो आरोपियों को धरा
ग्रेटर नोएडा में लॉकडाउन के दौरान खेत में कच्ची शराब बन रही थी। पुलिस ने छापेमारी कर मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो भागने में कामयाब रहे।
ग्रेटर नोएडा, एबीपी गंगा। ग्रेटर नोएडा में लॉकडाउन के दौरान खेत में कच्ची शराब तैयार करने का मामला सामने आया है। ग्रेटर नोएडा की रबूपुरा पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी मिली, जब भट्टी पर कच्ची शराब बनाते दो आरोपियों को धर दबोचा।
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग भट्टी बनाकर कच्ची शराब तैयार कर रहे हैं। इसी सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने नानक और रिंकू नाम के दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन लोग फरार होने में कामयाब रहे।
दरअसल, थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा एक संयुक्त टीम बनाकर थाना क्षेत्र के ग्राम चंडीगड़ में दबिश दी गई थी। पुलिस ने तीन भट्टियों, 2000 लीटर लहन को नष्ट किया। इस दौरान 90 लीटर कच्ची शराब, 100 किलोग्राम गुड़, चार ड्रम, प्लास्टिक, तीन पतीली एल्युमिनियम, पांच छोटे ड्रम, दो लोहे के तसले, करीब चार किलोग्राम यूरिया बरामद की। साथ ही, दो अभियुक्तों को भी मौके से गिरफ्तार किया, जबकि तीन आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।#PoliceCommissionerateNoida #lockdown21days लॉक डाउन के दौरान कच्ची शराब बनाने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार, शराब बनाने में प्रयोग की जाने वाली सामग्री व अन्य सामान बरामद थाना रबूपुरा।@Uppolice @CP_Noida pic.twitter.com/1s7UhQKTla
— POLICE COMMISSIONERATE NOIDA (@noidapolice) April 11, 2020
इनके विरुद्ध थाना रबूपुरा पर अभियोग न0 62/20 धारा 60/62EX ACT व 272 IPC पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। वहीं, इसमें संलिप्त लोगों की पहचान कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
गौरतलब है कि लॉकडाउन के चलते सभी शराब के ठेके बंद हैं, तो ये लोग इसी का फायदा उठाना चाह रहे थे और खेतों पर भट्टी लगाकर कच्ची शराब तैयार कर रहे थे। फिर दोगुने रेट में शराब की डिलवरी कर रहे थे, लेकिन पुलिस की सतर्कता ने इनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
1.नानक सिंह पुत्र बुडा सिंह निवासी ग्राम चंडीगड़ थाना रबूपुरा गौतमबुद्ध नगर 2.रिंकू पुत्र नानक सिंह निवासी ग्राम चंडीगड़ थाना रबूपुरा गौतमबुद्ध नगरयह भी पढ़ें: Coronavirus: आगरा में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सांसद ने की पहल, निकाला
देसी तरीकाCoronavirus से पहले दुनियाभर में तबाही मचा चुकी हैं ये महामारियां, करोड़ों लोगों की गई थी जान