Prayagraj News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के रामचरितमानस (Ramcharitamanas) पर दिए गए बयान के बाद यूपी की सियासत गर्माई हुई है. इस बीच फिल्म अभिनेता रजा मुराद (Raza Murad) का भी बयान सामने आया है. रजा मुराद प्रयागराज (Prayagraj) पहुंचे थे जहां उनसे जब मानस विवाद को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हमारे देश के संविधान ने अभिव्यक्ति की आजादी दे रखी है लेकिन इसका ये मतलब बिल्कुल नहीं है कि किसी की भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई जाए. 


रामचरितमानस को लेकर छिड़े विवाद पर फिल्म अभिनेता रजा मुराद ने कहा कि हमारे देश के संविधान ने अभिव्यक्ति की आजादी दे रखी है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई जाए. किसी भी धर्म के धार्मिक ग्रंथों को लेकर विवाद खड़ा करना कतई उचित नहीं है. इस दौरान फिल्म अभिनेता ने यूपी की योगी सरकार की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने निश्चित तौर पर बेहतर काम किया, जिसके चलते जनता ने उन्हें दोबारा चुना है. 


योगी सरकार के काम की तारीफ की


रजा मुराद ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में फिल्मों के निर्माण के लिए सरकार बेहतर माहौल दे रही है. सब्सिडी दे रही है और फिल्मकारों को सुरक्षा भी दी जा रही है. जिससे अब यहां पर प्रोड्यूसर फिल्में बनाने के लिए आ रहे हैं. फिल्म एक्टर रजा मुराद ने प्रदेश के योगी सरकार के कानून व्यवस्था की भी जमकर सराहना की. 


रजा मुराद यूपी के रामपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं जहां आजम खान का अब तक वर्चस्व रहा था. रजा मुराद ने आजम खान को लेकर कहा कि उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं. कोर्ट में उनके मुकदमों का ट्रायल चल रहा है. हमारे देश की न्याय व्यवस्था बहुत ही मजबूत है, क्योंकि कसाब जैसे आतंकी को जिसको पूरी दुनिया ने गोली चलाते हुए देखा था उसको भी अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया था. उन्होंने कहा कि आजम खान को न्याय व्यवस्था पर भरोसा करना चाहिए.


ये भी पढ़ें-  Kedarnath Dham: केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि की घोषणा, जानें कब से कर सकेंगे बाबा के दर्शन