मुंबई। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई पंजाब एंड महाराष्ट्र कॉर्पोरेशन बैंक के सभी लेनदेन पर रोक लगा दी है। केंद्रीय बैंक ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुये कहा कि बैंक के खाताधारक अब अपने खाते से प्रतिदिन एक हजार रुपये ही निकाल सकेंगे। यही नहीं बैंक द्वारा किसी भी लोन देने पर रोक लगा दी गई है।


केंद्रीय बैंक के इस कदम के बाद देश की वित्तीय राजधानी मुंबई में पीएमसी बैंक की शाखाओं के बाहर भीड़ देखने को मिल रही है। आरबीआई सभी बैंकों के लेनदेन पर करीबी नजर रखता है। हालांकि पीएमसी बैंक पर किस वजह से यह कार्रवाई की गई, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है।


रिजर्व बैंक ने एक नोटिफिकेशन जारी कर कहा, 'बैंक को जारी निर्देश का अर्थ यह नहीं है कि उसका बैंकिंग लाइसेंस कैंसिल कर दिया गया है। अगले निर्देश तक बैंक निकासी के इस प्रतिबंध के साथ काम करता रहेगा।' आरबीआई ने कहा कि फिलहाल बैंक पर यह प्रतिबंध छह महीने के लिए लगाया गया है।