Yash Dayal अब RCB के, लगी 5 करोड़ की बोली, 140 KMPH की रफ्तार से करते हैं बॉलिंग
IPL RCB News: लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर यश दयाल 140 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज गेंदबाजी करते हैं. IPL के मार्च 2024 में होने वाले 17 वें संस्करण में यश दयाल आरसीबी का हिस्सा रहेंगे.
IPL Auction 2024: उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज निवासी यश दयाल को IPL Auction में आरसीबी ने 5 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा है. यश दयाल लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर हैं. यश दयाल 140 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज गेंदबाजी करते हैं. साल 2022 में भारतीय टीम के लिए भी यश दयाल का चयन हुआ था.
बीसीसीआई ने बांग्लादेश दौरे के लिए 2022 में यश दयाल का इंडियन क्रिकेट टीम में चयन किया था. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम में यश दयाल चयनित हुए थे. हालांकि इंजरी की वजह से वह मैच खेल नहीं पाए थे.
रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा बनने के बाद यश दयाल के कर्बला स्थित घर पर बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है. यश दयाल के घर पर आतिशबाजी की गई. ढोल ताशे की धुन पर लोग जमकर थिरके. लोग यश दयाल की तस्वीर हाथ में लेकर एक दूसरे को मिठाई खिला रहे हैं. यश दयाल ने भी वीडियो काल पर लोगों से बधाई स्वीकार की है. यश दयाल के पिता चंद्रपाल दयाल भी क्रिकेटर रहे हैं. साल 2022 में गुजरात टाइटंस में 3 करोड़ 20 लाख में खरीदा था.
समीर रिज्वी को भी मिला मौका
साल 2022 में IPL के 15वें संस्करण में गुजरात टाइटंस चैंपियन बनी थी. इस मैच में यश दयाल की महत्वपूर्ण भूमिका थी. IPL के 16वें संस्करण में 2023 में गुजरात टाइटंस रनर रही थी. रिंकू सिंह से एक ओवर में पांच छक्के खाने की वजह से गुजरात टाइटंस से उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था. IPL के मार्च 2024 में होने वाले 17 वें संस्करण में यश दयाल आरसीबी का हिस्सा रहेंगे.
उधर, उत्तर प्रदेश के ही 20 साल के समीर रिज्वी को सुपरकिंग्स ने आठ करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा. रिज्वी को घरेलू क्रिकेट सर्किट में छक्के मारने की उनकी क्षमता के लिए जाना जाता है. उत्तर प्रदेश टी20 लीग और अंडर-23 टूर्नामेंट में उनके प्रदर्शन ने उन्हें सुपरकिंग्स का अनुबंध दिलाने में अहम भूमिका निभाई.