आगरा, एबीपी गंगा। आगरा लोकसभा क्षेत्र के एक बूथ पर फिर से मतदान होगा। आगरा छावनी विधानसभा के बूथ 466 में छह मई को रिपोलिंग होगी। 17 वीं लोकसभा के लिए द्वितीय चरण में 18 अप्रैल को आगरा में मतदान हुआ था। आगरा छावनी के कोटली की बगीची स्थित कांशीराम उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय बूथ संख्‍या 466 पर मतदान के दौरान सुबह करीब साढ़े 11 बजे ईवीएम मशीन खराब हो गई थी।


मॉकपोल की मशीनों के साथ रख दिया गया


पीठासीन अधिकारी तुलसीराम के निर्देश पर दस मिनट बाद दूसरी ईवीएम मशीन मतदान के लिए लगा दी गई। पहली ईवीएम मशीन से काफी वोट पड़ चुके थे। इसके बाद दूसरी ईवीएम मशीन से वोट डाले गए। शाम को मतदान का समय खत्‍म होने के बाद ईवीएम मशीनों को सील कर दिया गया। बूथ से मशीनों को जमा करने के लिए सदर तहसील लाया गया। यहां अमीन सुनील चौहान ने पहली मशीन को स्‍ट्रांग रूम में जमा नहीं किया। उसे मॉकपोल की मशीनों के साथ रख दिया। इसके बाद स्‍ट्रांग रूम को बंद कर दिया गया।


निर्वाचन आयोग को किया सूचित


30 अप्रैल को 19 मई को होने वाले आगरा उत्‍तर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए मॉकपोल की मशीनें निकाली गईं। इन मशीनों में से एक ईवीएम मशीन सील पैक दिखी। इसकी जानकारी रिटार्निंग ऑफिसर और सीडीओ रविंद्र कुमार को दी गई। उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत निर्वाचन आयोग को सूचित किया। शनिवार दोपहर निर्वाचन आयोग ने रिपोलिंग का निर्देश जारी कर दिया गया है जिसके अनुसार छह मई को सुबह सात से शाम छह बजे तक बूथ संख्‍या 466 पर दोबारा से मतदान होगा। मामले में अमीन को निलंबित कर दिया गया है और एआरओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।


कुल कितने वोटर


बूथ संख्‍या- 466


कुल वोटर- 1253


पहली ईवीएम से वोट- 317


दूसरी ईवीएम से वोट- 259


कुल वोट पड़े- 576


पहले भी हो चुकी है गड़बड़ी


ईवीएम में गड़गड़ी के चलते ही 27 अप्रैल को एत्‍मादपुर विधानसभा के बूथ संख्‍या 455 पर भी रिपोलिंग हो चुकी है। यहां पीठासीन अधिकारी की लापरवाही के चलते दोबारा मतदान की नौबत आई थी।