अयोध्या: 13 नवंबर यानि छोटी दीपावली के दिन अयोध्या किस तरह रोशनी से जगमगाएगी. राम की पैड़ी पर दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान किस तरह मंदिर रंग बिरंगी रोशनी से जगमगा रहे होंगे और उनकी दीवारों पर लेजर शो के जरिए किस तरह पूरी रामायण दिखायी जाएगी. यह सब हम आपको एबीपी गंगा पर सबसे पहले बताते हैं या यूं कहें कि 13 की शाम से लेकर रात तक दीपोत्सव के दौरान कैसी दिखेगी अयोध्या, यह सब आपको एबीपी गंगा पहले ही जानकारी दे रहा है.


13 नवंबर की शाम जब आप अयोध्या में प्रवेश करेंगे तो हर मार्ग पर स्वागत गेट दिखाई देंगे, जो अलग-अलग तरह की रोशनी से जगमगा रहे होंगे एक के बाद एक बने रोशनी से नहाए स्वागत गेट इस बात की गवाही दे रहे होंगे कि अयोध्या में आज कुछ खास है और हो भी क्यों ना, पूरी अयोध्या राम का स्वागत करने के लिए बेचैन जो है और इसी दिन तो राम का राज्याभिषेक भी होना है. लिहाजा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम- सीता और लक्ष्मण को पुष्पक विमान से उतरने के बाद स्वागत करेंगे, आरती करेंगे और उनके राज्याभिषेक में भी शामिल होंगे.


दीपोत्सव का पूरा कार्यक्रम


1-सबसे पहले योगी आदित्यनाथ सीधे राम जन्मभूमि परिसर जाएंगे, जहां वह अस्थाई राम मंदिर में श्री राम की आरती करेंगे और पूजन कर दीप जलाएंगे.


2- योगी आदित्यनाथ के दीप जलाने के बाद राम जन्मभूमि परिसर में पहली बार गाय के गोबर से बने 40,000 दीपक जलाए जाएंगे, यह पूरी व्यवस्था यूपी संस्कृति और पर्यटन विभाग के सौजन्य से होगा और यह दीपक, यूनिवर्सिटी और अलग-अलग कॉलेजों के छात्र-छात्राएं जलाएंगे.


3- सबसे पहले साकेत महाविद्यालय से लगभग 12:00 बजे राम और रामायण के जीवन वृतांत पर आधारित झांकियां निकलेंगी, जिसके आगे श्री राम और राम मंदिर के साथ अयोध्या पर गाये गए गीतों पर लोक नृत्य करती मंडलिया होंगी.


4- यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगभग 2:30 बजे से 3:00 बजे के बीच अयोध्या की राम कथा पार्क पहुंचेंगे, जहां वह इन झांकियों का निरीक्षण करेंगे और यहीं पर हेलीकॉप्टर यानि पुष्पक विमान से पहुंचे राम-सीता और लक्ष्मण का स्वागत करेंगे, आरती करेंगे और उन्हें राम कथा पार्क के मंच तक ले जाएंगे जहां श्री राम का राज्याभिषेक होगा.


5- राम जन्मभूमि परिसर से योगी आदित्यनाथ सीधे राम की पैड़ी पहुंचेंगे, जहां उनके साथ अतिथि के तौर पर यूपी के राज्यपाल मौजूद रहेंगीं.


6 -राम की पैड़ी पर इस बार साढ़े पांच लाख दीपक जलाने का लक्ष्य रखा गया है, इस बार राम की पैड़ी के 12 घाटों के बजाय 24 घाटों पर दीपोत्सव किया जाएगा. इसलिए 600000 दीपक जलाए जाएंगे, जिससे काउंटिंग के समय साढे पांच लाख दीपक कम से कम जलते दिखाई दें, इस तरह राम की पैड़ी पर एक साथ इतने दीपक जलाने का पिछला रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी है.


7 -दीपको की काउंटिंग 3 ड्रोन के जरिए की जाएगी


8- राम की पैड़ी पर जो दीप जलाए जाएंगे, उसके लिए पहले से रेखा चित्र बने होंगे, यह रेखा चित्र अयोध्या के राम मंदिर मॉडल , पुष्पक विमान और राम सीता लक्ष्मण के होंगे , इसी के साथ महिला सशक्तिकरण को प्रदर्शित करते रेखा चित्रों पर जगमगाते दीपक भी दिखाई देंगे.


9- दीपोत्सव के दौरान लेजर शो के जरिए राम की पैड़ी के किनारे बने मंदिरों की दीवारों पर पूरा रामायण दिखाया जाएगा.


10 -लेकिन इस बार सरयू के उस पार से होने वाली आतिशबाजी नहीं दिखाई देगी, उसके स्थान पर लेजर शो के जरिए ही वर्चुअल आतिशबाजी लोगों को दिखाई देगी.


11- हालांकि कोविड-19 को देखते हुए दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान अयोध्या के आम निवासी दिखाई नहीं देंगे, केवल वही लोग वहां मौजूद रहेंगे जिनके पास आमंत्रण या एंट्री पास होगा.


ये भी पढ़ें.


दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण से राहत नहीं, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद में एयर क्वालिटी 'बेहद खराब'