टॉप 10 अपराध: एक क्लिक में पढ़ें अपराध से जुड़ी टॉप 10 बड़ी खबरें
अपराध से जुडी बडी खबरों को पढ़ने के लिए एबीपी गंगा के साथ बने रहें। अपराध को लेकर आज की सबसे बड़ी खबर... बरेली में एसटीएफ ने दो फर्जी शिक्षकों को किया गिरफ्तार, दोनो शिक्षक फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्रों पर प्राइमरी विद्यालय 2010 से पढा रहे थे।
1.
मेरठ पुलिस ने एक फर्जी आईएएस अधिकारी को दबोचा है। बताया जाता है कि आरोपी ने खुद को प्रधानमंत्री का सलाहकार बता कर एक व्यक्ति को एमएलसी बनवाने का झांसा देकर उससे लगभग 17 लाख नब्बे हजार की रकम ऐंठी थी। बाद में उल्टा पीड़ित के खिलाफ की रंगदारी मांगने की तहरीर दे दी। मगर पुलिस जांच में खुलासे के बाद पुलिस ने आरोपी का पर्दाफाश करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।
2.
मुजफ्फरनगर में बाइक सवार दो संदिग्ध को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। पुलिस को देख बाईक सवारों ने पुलिस पर फायर झोंक दी और पुल के नीचे से बाइक दौड़ा दी पुलिस ने भी बाईक सवारों की घेरा बन्दी कर जवाबी फायरिंग शुरू कर दी।
3.
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दोनों घायल बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया। दोनों बदमाशो की पहचान 25-25 हजार के ईनामी तालिब व आशु जैन के रूप में हुई है।
4.
पुलिस ने बादमशो के पास से लूट की बाइक 2 तमंचे व भारी मात्रा में कारतूस बरामद किये है ।दोनों घायल बदमाशो का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है।
5.
बरेली में एसटीएफ ने दो फर्जी शिक्षकों को किया गिरफ्तार, बताया जा रहा है की दोनो शिक्षक फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्रों पर प्राइमरी विद्यालय 2010 से पढ़ा रहे थे। दोनों प्रमोशन पाकर बन गए थे प्रधानाचार्य। अब तक दोनों शिक्षक शिक्षा विभाग से ले चुके है 40-40 लाख रुपये तनख्वाह। दोनो के खिलाफ आईपीसी की धारा 409, 420, 467, 468 और 471के तहत एफआईआर दर्ज हुई है।
6.
बागपत के दोघट थाना क्षेत्र के टीकरी सुजती मार्ग पर हुई मुठभेड़। दो बदमाश गोली लगने से हुए घायल। आकपको बता दे लूटपाट कर भाग रहे थे दो बदमाश।
7.
ग्रेटर नोएडा वेस्ट नाजायज रिश्तों में बाधक बने पति की हत्या सुपारी देकर करने वाली उसकी ही पत्नी अमृता को कोतवाली बिसरख पुलिस ने गौर सिटी-2 गैलेक्सी नार्थ एवेन्यू के फ्लैट से गिरफ्तार कर लिया।
8.
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी गौतम खेतान और 3 अन्य के खिलाफ दायर चार्जशीट पर आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई होनी है।
9.
कोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर चार्ट शीट पर संज्ञान लेते हुए वकील गौतम खेतान,उनकी पत्नी रितु और दो कंपनियों को आरोपी के तौर पर अदालत में पेश होने का समन जारी किया है।
10.
वकील गौतम खेतान फिलहाल न्यायिक हिरासत में है और अदालत गौतम खेतान की तरफ से दायर जमानत याचिका को पहले ही खारिज कर चुकी है।