1.

पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति अस्पताल केजीएमयू में भर्ती। पेशाब संबंधी दिक्कत पर यूरोलॉजी विभाग में चल रहा है इलाज। समाजवादी सरकार में खनन मंत्री रहे गायत्री प्रजापति हुए बीमार।

2.

बकाया गन्ना भुगतान नही होने से किसानो में दिखाया रोष। इकबालपुर शुगर मिल पर किसानों का करोड़ो रूपये बकाया गन्ना भुगतान बाकि वहीं किसानों का कहना है की बच्चो की फीस और बैंक लोन भी नही दे पग रहे है।

3.

मेरठ पुलिस ने एक फर्जी आईएएस अधिकारी को दबोचा है। बताया जाता है कि आरोपी ने खुद को प्रधानमंत्री का सलाहकार बता कर एक व्यक्ति को एमएलसी बनवाने का झांसा देकर उससे लगभग 17 लाख नब्बे हजार की रकम ऐंठी थी। बाद में उल्टा पीड़ित के खिलाफ की रंगदारी मांगने की तहरीर दे दी। मगर पुलिस जांच में खुलासे के बाद पुलिस ने आरोपी का पर्दाफाश करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।

4.

मुज़फ्फरनगर में बाइक सवार दो संदिग्ध को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। पुलिस को देख बाईक सवारों ने पुलिस पर फायर झोंक दी और पुल के नीचे से बाइक दौड़ा दी पुलिस ने भी बाईक सवारों की घेरा बन्दी कर जवाबी फायरिंग शुरू कर दी।

5.

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दोनों घायल बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया। दोनों बदमाशो की पहचान 25-25 हजार के ईनामी तालिब व आशु जैन के रूप में हुई है।

6.

हरिद्वार लक्सर रुड़की मार्ग पर यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। जिससे यात्रियों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि लक्सर में रोडवेज का अस्थाई अड्डा बनाया गया है, जहां से लक्सर हरिद्वार मार्ग पर चुनिंदा बसों का संचालन किया जा रहा है। बसों के आने जाने का कोई निश्चित समय ना होने के कारण यात्रियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।

7.

कन्नौज जिले छिबरामऊ इलाके स्तिथ सौ सैय्या अस्पताल में बिजली न होने के कारण जहां मरीज भीषण गर्मी से बेहाल है वही डाक्टर और नर्स टॉर्च की रौशनी में मरीजों का इलाज करने को मजबूर है।

8.

उत्तरकाशी जिला अस्पताल पिछले कुछ सालों से डाक्टरों की कमी से झूझ रहा है हालात यह है कि जिला अस्पताल अब रेफर सेन्टर बनकर रह गया है जिसके कारण दूर-दराज क्षेत्रों से आने वाले मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पडता है वहीं पिछले कुछ समय पहले जिला अस्पताल से तीन और प्रमुख डाक्टरों के तबादले हुए लेकिन इन डाक्टरों के बदले में आज तक किसी भी डाक्टर की तैनाती उत्तरकाशी जिला अस्पताल में नहीं हुई है।

9.

अत्यन्त भीषण चक्रवाती तूफान फेनी उत्तर दिशा की ओर बढ रहा है। दोपहर की स्थिति के मुताबिक फेनी तटीय ओड़िशा के निकट 20.5 डिग्री अक्षांश उत्‍तर और 86.0 डिग्री देशान्तर पूर्व पर केन्द्रित था। चक्रवाती तूफान के दौरान हवा की गति 140-150 किलोमीटर प्रति घंटा से बढ़कर 165 किलोमीटर प्रति घंटा हो गई थी।

10.

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी गौतम खेतान और 3 अन्य के खिलाफ दायर चार्जशीट पर आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई होनी है। कोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर चार्ट शीट पर संज्ञान लेते हुए वकील गौतम खेतान,उनकी पत्नी रितु और दो कंपनियों को आरोपी के तौर पर अदालत में पेश होने का समन जारी किया है।