(Source: Poll of Polls)
टॉप 10 अपराध: एक क्लिक में पढ़ें अपराध से जुड़ी टॉप 10 बड़ी खबरें
अपराध से जुडी बडी खबरों को पढ़ने के लिए एबीपी गंगा के साथ बने रहें। अपराध को लेकर आज की सबसे बड़ी खबर...
1.
कानपुर में काकादेव में एक लापरवाही से हुआ हंगामा। बाहर से खरीदकर लाई गई लड़की से वेश्यावृत्ति कराने का आरोप लगाया और वहां के रहने वाले लोगो ने किया हंगामा। मीडिया के पहुंचने पर घायल हालत में लड़की हुई बरामद । आरोपियों ने मकान की छत से मीडिया पर किया पथराव।
2.
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने तीन लोगों की हत्या के आरोपी कानपुर के राशिद और उसकी पत्नी शकीला को राहत देते हुए उनको दोष मुक्त कर दिया है।
3.
ट्रायल कोर्ट कानपुर ने राशिद को फाँसी और शकीला को उम्र कैद की सजा सुनाई थी। दोनों की अपील और फाँसी के रेफरेंस पर न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा और न्यायमूर्ति डीके सिंह की पीठ ने सुनवाई की। कोर्ट ने कहा कि ट्रायल कोर्ट ने फैसला देने में गलती की है।
4.
लखनऊ में फिर सरे राह पर एक युवक की गोली मारकर की हत्या। बदमाशों ने युवक के सिर में मारी गोली। अपाची सवार 2 बदमाशों ने इस वारदात को दिया अंजाम। ठाकुरगंज के कैम्पलरोड का मामला।
5.
मौके पर पहुंचे एसएसपी मृतक छोटू का रहा है अपराधिक इतिहास। दो थानों में भी छोटू के खिलाफ था मुकदमा दर्ज। अपराधियों को पकड़ने के लिए एसएसपी ने की दो टीमें में घटित। एक हफ्ते में ठाकुर में मर्डर की दूसरी वारदात।
6.
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में पटना के रहने वाले एमबीबीएस सेकंड ईयर के छात्र की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मामला राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले के हिंद इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस का हैं।
7.
पुलिस आत्महत्या बता रही है लेकिन पुलिस को अभी मृतक शुभम कुमार के परिजनों के बयान का इंतजार है पुलिस को अभी कई मामले में तब्दील करना है। जिससे स्पष्ट हो सके कि आखिरकार शुभम कुमार की मौत कैसे हुई क्या वाकई शुभम डिप्रेशन में था या फिर कोई और कारण हो सकते हैं।
8.
टीवी कलाकार ने एक स्टोर में जमकर तोड़-फोड़ की सारा मामला दिल्ली से सटे गाजियाबाद के पॉश इलाके इंदिरापुरम का है । जब ये कलाकार स्टोर में सबके सामने तोड़-फोड़ कर रहे थे तो स्टोर के कर्मचारी ने बहुत ही शालीनता से रोक थे। लेकिन अब ये कलाकार उलटे पुलिस पर ही आरोप लगा रहा है। पुलिस अधिकारी पुरे मामले की जांच की बात कह रहे है।
9.
ताजनगरी आगरा में शराब माफ़ियाओं का काला कारोबार जारी। आगरा का मशहूर रूफटॉप साल्ट कैफ़े जिला प्रशासन को खुली चुनौती दे रहा है। साल्ट कैफ़े में धड़ल्ले से शराब बेची जा रही थी। आबकारी विभाग ने ने साल्ट कैफ़े की शराब का काला कारोबार पकड़ा है।
10.
मुजफ्फरनगर जनपद के बुढाना में लूट करने आए बाइक सवार 3 बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई, मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने बदमाश योगेश भदौडा गैंग के 2 शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया, जबकि 1 बदमाश मौके से फरार हो गया, बदमाशों के कब्जे से 1 बाइक, 2 तमंचे, दर्जनों कारतूस बरामद हुए, शातिर बदमाशों के खिलाफ बागपत में दर्जनों मुकदमे दर्ज होने बताए जा रहे हैं, पुलिस ने अब दोनों शातिर बदमाशों को सलाखों के पीछे भेज दिया।