1.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी प्रचार करेंगी। प्रियंका सबसे पहले शिमला में जनसभा को संबोधित करेंगी। इसके बाद पंजाब के बठिंडा में रैली कर जनता से वोट की अपील करेंगी।

2.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज कोलकाता में प्रचार करेंगी। स्मृति इरानी की पहली रैली शाम 4 बजे जाधवपुर यूनिवर्सिटी में आयोजित की होगी।

3.

चमड़ा करोबार के लिए मशहूर कानपुर की टेनरियों पर एक बार फिर संकट मंडरा रहा है। कारण है प्रदेश सरकार ने अब तक इन टेनरियों कों खोलने का कोई भी आदेश जारी नहीं किया है।

4.

2014 में जाजमऊ और कानपुर के क्षेत्रों में 402 रजिस्टर्ड टेनरी यानी चमड़े के कारखाने चलते थे, लेकिन सरकार की लगातार उदासीनता और उपेक्षा के कारण अब महज 260 टेनरियों ही चल रही हैं।

5.

प्रयागराज के नैनी यमुना ब्रिज पर चलती कार में भीषण आग लग गई। टायर में लगी आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते कार बीच सड़क में धू-धू कर जलने लगी।

6.

रायबरेली में पुलिस क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, उन्होंने जिलाध्यक्ष के खिलाफ 1 करोड़ रुपए के मानहानि का मुकदमा दर्ज करने की ठान ली है।

7.

आरोप है कि कांग्रेस जिला अध्यक्ष वीके शुक्ला ने चुनाव आयोग से उकी कार्यप्रणाली को लेकर झूठी शिकायत की थी। उनका कहना है कि झूठा आरोप लगाकर उन्हें मानसिक और सामाजिक रूप से क्षति पहुंचाने का काम किया है।

8.

श्रावस्ती से भाजपा प्रत्याशी दद्दन मिश्रा का मतदान की गोपनीयता भंग करते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फोटो में वो मतदान करते हुए ईवीएम के साथ दिख रहे हैं।

9.

कुशीनगर के फाजिलनगर में जनसभा के दौरान सीएम योगी ने अखिलेश के सांड वाले बयान पर जबरदस्त प्रहार किया, कहा कि नंदी बाबा गुस्से में थे वो बोले हमें कसाइयों से कटवाते थे। इसलिए बदला लूंगा, लेकिन मैंने कहा जनता बदला लेगी।

10.

कानपुर में डीपीएस आजाद नगर स्कूल के टीचर का काला कारनामा सामने आया। आरोप है कि उसने कम नम्बर लाने पर 11 वीं के छात्र को बेरहमी से पिटाई की और उसके बाद उसके साथ कुकर्म भी किया।