कानपुर, एबीपी गंगा। यूपी में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध के मामले रोज सामने आ रहे हैं लेकिन पुलिस है कि सुधरने का नाम नहीं ले रही। ऐसा की एक मामला कानपुर से सामने आया है जहां पुलिस की शर्मनाक करतूत सामने आई है। दरअसल, चार महीने से लापता लड़की के न मिलने पर परिजनों ने पुलिस से जल्द अपनी बेटी को तलाशने के लिए बोला।


पीड़ित परिजनों के सवाल का जवाब थानेदार ने बड़े ही बुतेके अंदाज में देते हुए कहा कि अपनी बहन को खोजने के लिए पुलिस में भर्ती हो जाओ। इतना कहने के बाद थानेदार ने पीड़ित परिवार को थाने से भगा दिया। इस पूरी घटना के बाद पीड़ित परिजनों ने आलाधिकारियों से गुहार लगाई है। एडीजी ने चौबीस घंटे में एसपी से पूरे मामले पर रिपोर्ट मांगी है।


दरअसल, चकेरी निवासी सपना बाधवानी की 35 वर्षीय बेटी निधि वासवानी 6 अगस्त को चकेरी थाना क्षेत्र से गायब है। जिसके बाद परिजनों ने थाने में गुमसुदगी दर्ज करवाई थी। वहीं, पुलिस ने निधि के सिम को अपराधी इरशाद के घर से बरामद कर लिया है लेकिन पुलिस ने चार महीने बीत जाने के बाद भी गुमशुदगी को एफआईआर में नहीं बदला है।


यही नहीं निधि की छोटी बहन आंचल ने जब थानेदार से बहन की काल रिकार्डिंग निकलवाने की मांग की तो थानेदार रणजीत राय आंचल को धमकी देने लगा। यही नहीं थानेदार बोले कि अगर अपनी बहन को खोजना है तो खुद पुलिस में भर्ती हो जाओ। आंचल ने थानेदार की यह बातचीत रिकॉर्ड भी कर ली है। निधि की मां का यह भी आरोप है की थाने की पुलिस उनसे मजाक करती है की बेटी की शादी क्यों नहीं की, जबकि निधि का सिम एक इरशाद नाम के लड़के के यहां मिल चुका है।




पूरे मामले पर जब पीड़ित परिवार एडीजी से मिला और पूरी घटना की जानकारी दी तो एडीजी ने पूरी रिपोर्ट मांगी। उन्होंने ने बताया कि लड़की का सिम एक अपराधी इरशाद के पास से बरामद हो चुका है उसकी गिरफ्तारी जल्दी की जाएगी जांच के बाद पुलिस कर्मियों पर भी कार्रवाई की जाएगी। एडीजी ने इस मामले में एसएसपी और आईजी से भी रिपोर्ट मांगी है।