1.

लखनऊ राजधानी में नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक के साथ साढ़े छह लाख की ठगी का मामला सामने आया। युवक एफआइआर दर्ज कराई है। पीडित का आरोप है कि पीडि़त ने नौकरी डॉट कॉम के जरिये गल्फ जाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। इसके बाद ठगों ने उनसे साढ़े छह लाख रुपये हड़प लिए।

2.

चुनाव के बाद हुई पहली योगी कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री के गौ सरक्षण को लेकर काफी सख़्त तेवर देखनो को मिले। प्रमुख सचिव पशुधन सुधीर बोबड़े से कहा गौ सरक्षण को लेकर गम्भीर नहीं जिलाधिकारियों पर सख़्त कारवाई करें। काम नहीं करने वाले जिलाधिकारियों के नाम उनकी सूची बनाकर दें उनपर कारवाई की जाएगी।

3.

केंद्र में बीजेपी सरकार की प्रचण्ड जीत पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित हुआ। चुनाव के दौरान ड्यूटी में कार्य कर रहे अधिकारियों को भी धन्यवाद दिया गया।

4.

कैबिनेट की बैठक से पहले मुख्यमंत्री ने अपनी कैबिनेट के साथी आबकारी मंत्री जय प्रताप सिंह के साथ की बैठक। बैठक में सीएम ने आबकारी मंत्री से बाराबंकी से सम्बंधित जानकारी मांगी। साथ ही मंत्री से प्रदेश में हो रही जहरीली शराब से मौत पर अपनी नाराजगी जाहिर की। कहा आबकारी मंत्री और अधिकारी इस मामले में ठोस रणनीति बनाएं।

5.

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार को एलटी ग्रेड परीक्षा पेपर लीक के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। उनसे लगातार तीन दिन से लगभग 10 घंटे तक पूछताछ की जाती है, लेकिन वह सभी सवालों का जवाब नहीं दे पा रही। साथ ही मोबाइल फोन, लैपटॉप की जांच में उनकी संलिप्तता पाई गई है।

6.

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्ती परीक्षा में सेंधमारी करने वाले सॉल्वर गैंग को पकड़ा गया। पाच से दस लाख लेकर सॉल्वर गैंग लेता था परीक्षा पास कराने का ठेका। सॉल्वर गैंग में शामिल एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया।

7.

लखनऊ में आया लैपटॉप की मदद से लग्जरी गाड़ियों को चोरी करने वाला गैंग। गोमतीनगर से महज 20 मिनट के अंदर लग्जरी इनोवा कार चोरी कर ले गए। लग्जरी कार से आए हाईटेक चोरों ने लैपटॉप की मदद से ऑटोमेटिक कार की चोरी।

8.

रायबरेली रोड पर दर्दनाक हादसा दो की मौत। अनियंत्रित डीसीएम ने बाइक में मारी टक्कर, बाइक सवार दो युवकों की मौत। डीसीएम का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार। मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के खुजौली गांव।

9.

छे करोड़ की कोकीन के साथ तस्कर हुआ गिरफ्तार। यूपी एसटीएफ ने बाराबंकी के तस्कर को लखनऊ में किया गिरफ्तार। लखनऊ से दिल्ली,मणिपुर,पश्चिम बंगाल तक कर रहा था कोकीन सप्लाई। यूपी एसटीएफ ने गोमतीनगर के समता मूलक चौराहे से किया तस्कर को अरेस्ट।बाइक से करोड़ो की कोकीन को बाराबंकी से लाया था लखनऊ में डिलीवरी देने।