(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
लखनऊ: एक क्लिक में पढ़ें लखनऊ से जुड़ी टॉप 10 बड़ी खबरें
लखनऊ से जुड़ी बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए एबीपी गंगा के साथ बने रहें। लखनऊ को लेकर आज की सबसे बड़ी खबर...सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज गाजीपुर जाएंगे।
1.
बैठक में विधायक से सांसद बने तीन मंत्री भी विधायकी से इस्तीफा दे सकते हैं। जिनमें एसपी सिंह बघेल, रीता बहुगुणा जोशी और सत्यदेव पचौरी का नाम शामिल है। ये तीनों मंत्री पद से इस्तीफा देंगे। इसके अलावा बैठक में करीब एक दर्जन प्रस्ताव आने की उम्मीद है।
2.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम समीक्षा बैठक करेंगे। सीएम लखनऊ में चिकित्सा शिक्षा विभाग की बैठक करेंगे। जिसमें वो अधिकारियों को शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के निर्देश दे सकते हैं। साथ ही शिक्षा से जुड़ी कई योजनाओं के बारे में भी चर्चा कर सकते हैं।
3.
चुनाव नतीजों के बाद पहली बार कैमरे पर आए सपा अखिलेश यादव ने आगे की लड़ाई के लिए नए प्लान पर काम करने की बात कही। उन्होंने कहा कि अब अपना साधन और अपने संसाधन से हम चुनाव लड़ेंगे।
4.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज गाजीपुर जाएंगे। गाजीपुर में वो पार्टी के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। साथ ही गाजीपुर में चुनाव के दौरान हुई हिंसा से प्रभावित पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे।
5.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा से ईडी की पूछताछ लगातार जारी है। आज फिर ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा को पूछताछ के लिए अपने दफ्तर बुलाया है। माना जा रहा है कि आज भी उनसे कुछ घंटों तक पूछताछ होगी।
6.
लोकसभा चुनाव 2019 में समाजवादी पार्टी से गठबंधन के बाद भी दलित-मुस्लिम समीकरण की मजबूती को देखते हुए बसपा ने मिशन-2022 में फिर '2007' वाले सर्वसमाज फार्मूले को मजबूती से आजमाने का फैसला लिया है। पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन में व्यापक फेरबदल भी किया है।
7.
लखनऊ में ठाकुरगंज के बरावनकला में प्लॉट बिक्री के मामले में कमीशन मांगने पर व्यवसायी कन्हैयालाल ने सुपारी देकर प्रॉपर्टी डीलर पप्पू की हत्या कराई थी। पुलिस ने एक शूटर समेत चार को गिरफ्तार करके हत्याकांड मामले का राजफाश कर दिया। जबकि, फरार शूटर जान मोहम्मद की तलाश में दबिश दी जा रही है। आरोपितों के पास से सुपारी के 37 हजार रुपये नकद, तमंचा और पांच मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं।
8.
आगरा में मकान पर कब्जे को लेकर आपस में झगड़ा कर रहे दो पक्षों ने सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर भी पथराव कर दिया। पुलिस कर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई। आरोपित पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए।
9.
लखनऊ में अपार्टमेंट के आठवें तल से संदिग्ध हालात में गिरने से हुई कंप्यूटर कारोबारी आशीष गोयल की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। आशीष के पिता राजेंद्र गोयल ने बेटे द्वारा आत्महत्या किए जाने की थ्योरी खारिज कर दी है। आरोप लगाया कि आशीष को किसी ने अपार्टमेंट से धक्का देकर मार दिया। रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
10.
लखनऊ यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए उत्तर रेलवे प्रशासन ने कई जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेन मुंबई, पुणे और नंगलडैम के लिए चलाई जाएंगी। इससे प्रतीक्षा सूची वाले हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी। ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए सेकेंड और थर्ड एसी के कोच भी लगाए जाएंगे।