1.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या दौरे पर रहेंगे। योगी अयोध्या शोध संस्थान में कोडम्ब (लकड़ी) से बनी भगवान राम की 7 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

2.

भारत नेपाल सीमा से सटे यूपी में बलरामपुर के थारू ग्राम इमिलिया कोड़र में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती समारोह में शिरकत करने पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने मंच से सख्त लहजे में अधिकारियों को चेतावनी दी है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों चेतावनी देते हुए केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि ध्यान रखना है कि हम यूपी के 23 करोड़ जनता के लिए चुनकर आये हैं।

3.

अनियंत्रित डीसीएम और कार के बीच हुई भिड़ंत में मासूम बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक महिला गंभीर घायल हो गई। हादसे से गुस्साई भीड़ ने देवबंद बरला मार्ग पर जाम लगाते हुए ट्रक और डीसीएम को आग के हवाला कर दिए। सूचना पर पहुंची कई थानों की पुलिस ने स्थिति को बामुश्किल नियंत्रण में किया। तनाव पूर्ण हालत को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

4.

नौ मई से शुरू हुई केदारनाथ यात्रा पर आने वाले अब तक 24 तीर्थ यात्रियों की मौत हो चुकी हैं। केदारनाथ यात्रा में आये तीर्थयात्रियों को स्वास्थ्य सेवाएं समय से उपलब्ध नहीं हो पा रही है। जिस कारण उनकी तबियत बिगड़ रही और सीधे उनकी मौत हो रही है। सबसे ज्यादा आॅक्सीजन की कमी और हद्यगति रूकने से तीर्थ यात्रियों की मौत हुई है। केदार यात्रा में स्वाथ्य महकमा सुविधाएं देने में नाकाम साबित हो रहा है।

5.

अरुणांचल प्रदेश के लिए असम के जोरहाट एयरबेस से निकले भारतीय वायुसेना के AN-32 लापता विमान में बलिया के भी एक लाल के होने की खबर है। यह सूचना जैसे ही आफिस से वायुसैनिक सूरज सिंह के घर पहुंची पुरा परिवार चिंतित हो उठा है । परिवार के सदस्य जोरहाट के लिये रवाना हो गये है। साथ ही एक कानपुर का भी है।

6.

आगरा के थाना एतमतददोल के ताजमहल के साये में बने ग्यारह सीडी यमुना नदी में चार किशोर डूब गए जिसमे एक एक मासूम का शव बरामत हो गया है। जबकि तीन मासूम अभी भी लापता है। क्षेत्र के चार किशोर पार्क में खेलने आये थे और जब गर्मी ज्यादा लगी तो यमुना नदी में नहाने चले और किसी गड्ढे में फस जाने के कारण डूब गए, जैसे ही ये सूचना किशोरों के परिजनों को मिली तो सभी ने मौके की दौड़ लगा दी।

7.

सरकार ने हड़ताल पर लगाया प्रतिबंध, चिकित्सा संस्थानों में हड़ताल पर लगाया प्रतिबंध, मेडिकल कालेजों में भी हड़ताल पर प्रतिबंध, पीजीआई और केजीएमयू में हड़ताल पर प्रतिबंध, यूपी सरकार ने 6 माह के लिए लगाया प्रतिबंध, प्रदेश के सभी चिकित्सा संस्थानों में प्रतिबंध।

8.

विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि SCO समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तानी पीएम इमरान के मुलाकात का कोई कार्यक्रम नहीं है। दरअसल, पाकिस्तान के विदेश सचिव सोहेल महमूद के भारत दौरे के बाद अटकलों का दौर शुरू हो गया था कि SCO समिट के दौरान दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की मुलाकात हो सकती है। इसी महीने 13-14 जून को किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) का शिखर सम्मेलन होने जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी शिरकत करेंगे।

9.

पीएम मोदी अपने दूसरे कार्यकाल के पहले विदेश दौरे के तहत 8 और 9 जून को मालदीव जाएंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'बिश्केक में SCO समिट के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के बीच बैठक का कोई कार्यक्रम नहीं है। पाकिस्तान के विदेश सचिव के भारत दौरे पर उन्होंने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत दौरा था और उनके साथ कोई बैठक नहीं हुई।

10.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 7 और 8 जून को दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र केरल के वायनाड जाएंगे। जहां राहुल मतदाताओं का आभार व्यक्त करेंगे।