1.

पीएम नरेन्द्र मोदी 18 मई को केदारनाथ पहुंच सकते हैं। पीएम के कार्यक्रम को लेकर शासन और प्रशासन स्तर से तैयारियां शुरू हो गई हैं।

2.

मुख्य सचिव उत्पल कुमार और डीएम ने केदारनाथ पहुंचकर धाम में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही अधिकारियों को इमानदारी से काम करने के निर्देश दिए।

3.

सिद्वार्थनगर मे ईवीएम के बदलाव को लेकर सपा-बसपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नवीन मंडी स्थल पर हंगामा किया। उन्होंने प्रशासन पर बिना सूचना के ईवीएम बाहर निकालने का आरोप लगाया।

4.

कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने चुनाव आयोग पर सवाल खड़े किये हैं। हरीश रावत का कहना है कि चुनाव आयोग ने अपनी संवैधानिक स्थिति को सरेंडर कर दिया है।

5.

मतगणना को लेकर उत्तराखंड में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबन्द इंतजाम किए जा रहे हैं।

6.

देहरादून के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की भी तैयारियां तेजी से हो रही हैं।

7.

टिहरी झील में डूबे फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का उदाहरण देते हुए हरीश रावत ने कहा कि जिस तरह से फ्लोटिंग रेस्टोरेंट एक तरफ झुक गया है उसी तरह चुनाव आयोग भी मोदी की तरफ झुक गया है।

8.

भाजपा के मीडिया प्रभारी ने पटलवार करते हुए कहा कि विपक्षी दल को जब पराजय दिखाई देती है। तो वो पहले ईवीएम फिर वीवीपैड और आखिर में चुनाव आयोग पर सवाल खड़े करते हैं।

9.

जंगलों में बढ़ती आग की घटनाओं पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बड़ा बयान दिया है। कहा सरकार के हाथ में आग से निपटना नहीं है। सीएम ने लोगों से आग से निपटने की अपील की।

10.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बिहार, झारखंड और प.बंगाल के चुनावी दौरे पर रहेंगे। वह बिहार के पालीगंज, झारखंड के देवघर में एक-एक और पश्चिम बंगाल में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे।