प्रयागराज, एबीपी गंगा। खौफ और दहशत का दूसरा नाम बन चुके कोरोना वायरस के डर के चलते जहां समूचा देश घरों में कैद है तो वहीं इस मुश्किल वक़्त में सफाई कर्मचारी अपनी जान की परवाह किये बिना सड़कों पर मुस्तैदी से डटे हुए हैं। इनमे महिला सफाई कर्मियों की भूमिका बेहद अहम हो जाती है, क्योंकि उन्हें इन दिनों आसमान से बरसती आग के बीच न सिर्फ पहले के मुकाबले ज़्यादा ड्यूटी करनी पड़ रही है, बल्कि फ़र्ज़ को अंजाम देकर घर लौटने के बाद उन्हें घर की ज़िम्मेदारी भी निभानी पड़ रही है।
कोरोना के खतरे के बीच काम करते हुए उन्हें डर तो लगता है, लेकिन देश पर आई मुसीबत के मुश्किल वक्त में वह कोरोना सेनानी की भूमिका अदा करते हुए वह खुद को गौरवान्वित महसूस करती हैं।
संगम नगरी प्रयागराज के अतरसुइया मोहल्ले में दोपहर को सड़कों और गलियों की सफाई कर रही महिला स्वच्छाग्रहियों से बात की हमारे संवाददाता मोहम्मद मोईन ने। इन महिला सफाई कर्मियों ने बताया कि इन दिनों पूरा देश ही उनका परिवार है। पीएम मोदी ने उन्हें सफाई के ज़रिये देश को बचाने की ज़िम्मेदारी दी है, इसलिए लोगों की ज़िंदगी और उनकी सेहत बचाने का काम उनके लिए इन दिनों अपने घर परिवार की ज़िम्मेदारियों से ज़्यादा अहम है।