UP Crime: महिला गैंगस्टर समेत पांच गिरफ्तार, गिरोह पुलिसकर्मियों और सैनिकों को ऐसे लगाता था चूना
Bulandshahr Crime News: झांसा देने के लिए कॉलोनियों का धार्मिंक नाम जैसे शिव, शिवांग, नीलकंठ, राधिका रखा जाता था. इस गैंग की वजह से हापुड़ निवासी एक किसान आत्महत्या कर चुका है.
Bulandshahr News: बुलंदशहर पुलिस ने करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया. ठगों ने पुलिसकर्मियों और सैनिकों तक को नहीं छोड़ा. लोगों को सस्ता प्लॉट और मकान दिलाने के नाम पर चूना लगाया जाता था. पुलिस ने महिला समेत पांच आरोपियों को धर दबोचा. आरोपियों पर पुलिस ने 25-25 हजार का ईनाम घोषित किया था. ठग गैंग बनाकर लोगों से धोखाधड़ी करते थे. ठग गिरोह शहर के आसपास की 11 अवैध कॉलोनियों को बेच चुका है. झांसा देने के लिए कॉलोनियों का धार्मिंक नाम जैसे शिव, शिवांग, नीलकंठ, राधिका रखा जाता था. सुधीर गोयल गैंग की वजह से हापुड़ निवासी एक किसान आत्महत्या कर चुका है.
पांच गैंगस्टर पीलीभीत से गिरफ्तार
मरने से पहले किसान ने वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. वीडियो में उसने खुलासा किया था कि गैंग ने जिंदगी बर्बाद कर दी है. एएसपी अनुकृति शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस भू माफिया के खिलाफ लगातार प्रभावी कार्रवाई कर रही है. उसी कड़ी में बुलंदशहर पुलिस ने एक मुकदमा सुधीर गोयल के खिलाफ पंजीकृत किया था. उन्होंने बताया कि सुधीर गोयल ठग गिरोह का सरगना है. उसके चार अन्य साथियों का नाम आलोक जगा, जय सिंह, जय प्रकाश और राखी गोयल है.
प्लॉट और मकान के नाम पर ठगी
राखी गोयल ठग गिरोह के सरगना की पत्नी है. ठग गिरोह के सदस्य किसानों से इकरारनामा या मुख्तारनामा करवा कर सेल परचेज का अधिकार ले लिया करते थे. लोगों को जमीन कहीं और दिखाई जाती थी और बेची कहीं और की जाती थी. धोखाधड़ी का पता चलने पर लोग सुधीर गोयल से शिकायत करते थे. सुधीर गोयल ठीक कराने का आश्वासन देता था. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि अब तक करीब 11 कॉलोनियां काटी गई हैं. कोई भी कॉलोनी बुलंदशहर विकास प्राधिकरण और ना ही जिला पंचायत से मान्यता प्राप्त है. पुलिस को अभी भी गिरोह के खिलाफ धोखाधाड़ी की शिकायत लगातार मिल रही है.
25-25 हजार का ईनाम था घोषित
आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज कर ईनाम की घोषणा की गई थी. गैंगस्टर सुधीर गोयल के खिलाफ 15 मुकदमे पंजीकृत हैं. कल आरोपियों को पीलीभीत पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया है. पीलीभीत से गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है. पुलिस लाइन के पास से एक फॉर्च्यूनर गाड़ी, करीब चार लाख नगद, 13 मोबाइल फोन और कपड़ों से भरा बैग बरामद किया गया है. पूरे मामले में विवेचना जारी है. अन्य लोगों के भी नाम सामने आने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. गैंग के सदस्यों पर 25-25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था.