मैनपुरी, एबीपी गंगा। यूपी के मैनपुरी से बेटी की सौदेबादी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आपको यकीन नहीं होगा, आप सोच में पड़ जाएंगे कि भला किसी की सगी मां ऐसा कैसे कर सकती है? यूपी के मैनपुरी के खिदरपुर के रहने वाले एक दंपत्ति के तीन बेटियां थीं। इस परिवार की आर्थिक हालत खस्ता थी, जिस वजह से तीनों बेटियों के पालन-पोषण में भी समस्या हो रही थी। लिहाज इस परिवार से इस बात की खोज करना शुरू कर दिया कि उनकी तीन बेटियों में से किसी को कोई गोद ले ले।
दिल्ली के रहने वाले प्रोफेसर दंपत्ति ने उनकी तीन में से बीच वाली बेटी को गोद ले लिया। 21 मई, 2019 को मैनपुरी निबंध कार्यालय में गोदनामा रजिस्टर्ड हो गया और दिल्ली के दंपत्ति दीया को लेकर दिल्ली चले गए, लेकिन जिस बच्ची को मां ने कोख से जन्म दिया था। अब वही मां-बाप अपनी बेटी का सौदा कर रहे हैं। सऊदी में बात नहीं बनी, तो बेटी को लेकर फरार हो गए और अब दिल्ली के प्रोफेसर दंपत्ति मैनपुरी में दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनने वाला नहीं है। वह गुहार लगा रहे हैं कि मेरी बेटी मुझे दिला दो।
दीया को ऐसे लिया था गोद
दिल्ली के प्रोफेसर दंपत्ति मैनपुरी के गांव कुसमा खेड़ा के निवासी हैं। वह दिल्ली में कुंदन नगर में रहते हैं। दंपत्ति की शादी 2004 में हुई थी, लेकिन 15 साल में कोई संतान की प्राप्ति नहीं हुई। फिर उन्होंने फैसला लिया कि क्यों ना किसी बच्चे को गोद ले लिया जाए। मैनपुरी के किशनी क्षेत्र के खिदरपुर निवासी संजय सिंह की छह वर्षीय बेटी दीया और वैष्णवी को उन्होंने 21 मई, 2019 को गोद ले लिया। दीया के मां-बाप ने इसका रजिस्टर्ड गोदनामा निबंध कार्यालय मैनपुरी में कराया। प्रदीप व उनकी पत्नी प्रोफेसर बंदना दीया को लेकर दिल्ली चले गए और उसका एक अच्छे स्कूल में दाखिला करा दिया।
जन्म देने वाली मां-बाप करने लगे हैं बेटी का सौदा
मैनपुरी के खिदरपुर निवासी संजय सिंह ने पहले तो अपनी बेटी दिल्ली के प्रोफेसर दंपत्ति को दे दी, लेकिन 4 महीने बाद उन्होंने दिल्ली के प्रोफेसर दंपत्ति को फोन कर बच्ची को देखने की इच्छा जाहिर की। आखिरकार कोख से जन्म देने वाली मां का दर्द सुन दिल्ली के प्रोफेसर दंपत्ति बेटी को लेकर मैनपुरी आ गए, लेकिन उनको नहीं पता था कि जिस मां ने कोख से जन्म दिया है। उस मां की इच्छाएं बढ़ चुकी हैं। उन्होंने दंपत्ति से 10 लाख रुपये की मांग की। जब दिल्ली के दंपत्ति ने 10 लाख देने से इनकार कर दिया, तो कोख से जन्म देने वाली मां ने दीया को दिल्ली के दंपत्ति को देने से भी इनकार कर दिया और बेटी को लेकर फरार हो गए। अब दिल्ली के प्रोफेसर वंदना चौहान मैनपुरी पुलिस के चक्कर लगा रही हैं कि कोई मुझे मेरी बेटी को दिला दें।
क्या कहते हैं दिल्ली की दंपत्ति
दिल्ली की प्रोफेसर वंदना चौहान का कहना है, 'इन्होंने हंसी-खुशी से अपनी बेटी को मुझे गोद दे दिया था और बाकायदा निबंध कार्यालय मैनपुरी में इसका रजिस्ट्रेशन हुआ है। दीया के जन्म देने वाली मां ने दिया से मिलने की इच्छा जाहिर की, तो दिल्ली से मैनपुरी दीया को मिलवाने के लिए वह आ गई। अब दीया को लेकर वह फरार हो गई है। मुझे धमकी दे रही है और 10 लाख रुपये की मांग कर रही है। मैं चाहती हूं कि मुझे मेरी बच्ची दी जाए, क्योंकि उसकी पढ़ाई लिखाई में भी दिक्कतें आ रही है और उससे मेरा अटैचमेंट हो गया है, लेकिन मेरी कोई अभी सुन नहीं रहा है ना ही पुलिस कोई कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़ें:
मिर्जापुर: जोरदार बारिश में धराशायी हुआ कच्चा मकान, पति-पत्नी और बेटे की मौत
जलती चिता से पुलिस ने निकाल लिया प्रेमिका का शव और फिर...