Bollywood की बहुत सी फिल्म टीवी (TV) पर बार-बार दिखाई जाती हैं। इन्हीं फिल्मों के नामों में एक नाम जो सबसे ऊपर आता है वो है सदी के महानायक अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) की फिल्म 'सूर्यवंशम' (Sooryavansham) । ये फिल्म हफ्ते में 4 बार तो टीवी पर आ ही जाती है। शायद इसी वजह से दर्शकों के मन में ये सवाल उठ खडा़ हुआ है कि आखिर ये फिल्म टीवी पर इतनी क्यों दिखाई जाती है। तो आज की इस स्पेशल कहानी में हम आपको इसी सवाल का जवाब देने जा रहे हैं।



वैसे आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन की फिल्म 'सूर्यवंशम' ने टीवी पर बार-बार टेलीकास्ट होने का रिकॉर्ड बना लिया है। फिल्म के बहुत से किरदारों के डायलॉग अब दर्शकों को मुहजुबानी याद हो चुके हैं। ये फिल्म टीवी पर इतनी बार दिखाई जा चुकी है कि अब तो सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर जोक्स बन चुके हैं। लेकिन अब इस फिल्म को टीवी पर बार-बार दिखाने की वजह मिल गई है। आपको बता दें कि ये फिल्म 21 मई साल 1999 को रिलीज हुई थी और उसी साल सोनी मैक्स चैनल (Sony Max Channel) भी को लॉन्च किया गया था। यानि सूर्यवंशम और मैक्स चैनल एक ही साल में लॉन्च हुए थे। जब मैक्स चैनल लॉन्च (SET Max) हुआ तब खबर आई थी कि चैनल ने इस फिल्म यानि सूर्यवंशम के राइट्स 100 सालों के लिए खरीद लिये थे।



जिसकी वजह से ये फिल्म बार-बार सोनी मैक्स चैनल पर दिखाई जाती है। वहीं बात करे इस फिल्म की स्टारकास्ट की तो इसमें अमिताभ बच्चन ने बॉप और बेटे दोनों का डबल रोल निभाया था। फिल्म में अमिताभ के साथ साउथ फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस सौंदर्या रघु (Soundarya) की जोड़ी दिखाई दी थी जो अब इस दुनिया में नहीं हैं। साल 2004 में बैंगलुरु के पास एक प्लेन क्रैश में उनकी मौत हो गई थी।


यह भी पढ़ेंः


Kishor Kumar की इस फिल्म को नष्ट करने का कोर्ट ने दिया था आदेश, बावजूद इसके 62 साल के बाद मिली रील