Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज में नकली नोट छापने वाले मदरसे पर शिकंजा कसने का सिलसिला शुरू हो गया है. सबसे पहले मदरसे को संचालित करने वाली सोसाइटी का रजिस्ट्रेशन रद्द कराया जा रहा है. फर्म्स सोसाइटीज एंड चिट्स के अस्सिटेंट रजिस्ट्रार से मदरसे को चलाने वाली सोसाइटी का रजिस्ट्रेशन रद्द किए जाने की सिफारिश की गई है. जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने इस बारे में औपचारिक तौर पर संस्तुति पत्र संबंधित विभाग को भेज दिया है. 


पत्र में कहा गया है कि नकली नोट छापने वाला मदरसा जामिया हबीबिया मान्यता प्राप्त नहीं है. यह अवैध रूप से संचालित हो रहा है. इसमें नकली नोट छापने का गोरखधंधा होता था. मदरसे का संचालन सोसाइटी अंजुमन जामिया हबीबिया करती है. पत्र के जरिए समिति का रजिस्ट्रेशन रद्द कर प्रबंध समिति को बर्खास्त किए जाने की संस्तुति की गई है. जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कृष्ण मुरारी के मुताबिक समिति का रजिस्ट्रेशन रद्द होने के बाद मदरसे को कतई संचालित नहीं किया जा सकता. 


मदरसे में चल रहा था नकली नोट छापने का कारोबार
उन्होंने दावा किया है कि नकली नोट छापने वाले इस मदरसे को अब राडार और सर्विलांस पर लिया जाएगा. यहां की एक-एक गतिविधि की जानकारी जुटाई जाएगी. इस बयान के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में इस अवैध मदरसे को सील किया जा सकता है और इस पर बुलडोजर भी चल सकता है. दूसरी तरफ विवादों में घिरे जामिया हबीबिया मदरसे की कमेटी ने गिरफ्तार कार्यवाहक प्रिंसिपल तफ़्सीरुल आरफीन को पद से हटा दिया है. पद से हटाने के साथ ही कमेटी की मेंबरशिप से भी हटाया गया है. गिरफ्तार कार्यवाहक प्रिंसिपल तफ़सीरुल आरफीन का परिवार मदरसे की पहली मंजिल पर रहता है. परिवार को फौरन मदरसा खाली करने को भी कहा गया है. पुलिस के खुलासे के बाद मदरसा कमेटी की एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई गई. इस मीटिंग में ही यह फैसला लिया गया.


गौरतलब है कि प्रयागराज के अतरसुइया इलाके में चलने वाले इस मदरसे में नकली नोट छापने का गोरख धंधा चलता था. पुलिस ने छापेमारी कर यहां कार्यवाहक प्रिंसिपल तफसीरुल आफरीन समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. तफसीरूल मुख्य रूप से उड़ीसा का रहने वाला है. नकली नोट छापने का मास्टरमाइंड जाहिर खान भी उड़ीसा का ही रहने वाला है. दोनों पिछले कई महीने से कुछ और लोगों को साथ लेकर मदरसे में नकली नोट छापते थे. तफ़्सीरुल के पिता इस मदरसे के प्रिंसिपल थे. 2021 में उनके निधन के बाद तफ़्सीरुल को कार्यवाहक प्रिंसिपल नियुक्त कर दिया गया था.