देहरादून. उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमण अब तेजी से फैल रहा है. बुधवार को यहां रिकॉर्ड 1,061 कोरोना मरीज मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में महामारी से पीड़ितों की संख्या बढ़कर 27,211 हो गई है. वहीं इस अवधि में संक्रमण से 12 और मरीजों की मौत भी हुई है.


उधमसिंह नगर में सबसे ज्यादा मामले
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बुलेटिन जारी किया गया है. कोरोना वायरस से संक्रमण के सबसे अधिक 265 नए मामले उधमसिंह नगर जिले में सामने आए हैं. वहीं, राजधानी देहरादून में 251, हरिद्वार में 142, टिहरी में 82 और पौड़ी में 68 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.


12 मरीजों की भी मौत
इसके अलावा प्रदेश में बुधवार को कोरोना से 12 मरीजों की मौत भी हुई है. खबर के मुताबिक, कोरोना के 6 मरीजों की मौत एम्स ऋषिकेश में हुई. वहीं, चार ने हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल और दो अन्य मरीजों ने दून मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ा. प्रदेश में अब तक महामारी से मरने वालों की संख्या 372 हो चुकी है.


वहीं, प्रदेश में अब तक कुल 18,262 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 8,500 है. इसके अलावा कोविड-19 के 77 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं.


ये भी पढ़ें:



सीएम योगी बोले- लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज में संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का तेजी से पता लगाया जाए


Coronavirus: यूपी में 73 और मरीजों की मौत, मरने वालों का आंकड़ा चार हजार के पार