Coronavirus: प्रयागराज में टूटा रिकॉर्ड, एक दिन में मिले सबसे ज्यादा 443 कोरोना मरीज
प्रयागराज में एक दिन में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए व्यक्तियों की सबसे अधिक अधिक संख्या है. इसके साथ जिले में कुल कोविड-19 मरीजों संख्या 12,896 तक पहुंच गई.
प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कोरोना संक्रमण ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जिले में अब तक के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. यहां बुधवार को 443 व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. प्रयागराज में एक दिन में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए व्यक्तियों की सबसे अधिक अधिक संख्या है. इसके साथ जिले में कुल कोविड-19 मरीजों संख्या 12,896 तक पहुंच गई.
कोरोना से चार मरीजों की मौत नोडल अधिकारी (कोविड-19) डॉक्टर ऋषि सहाय ने बताया कि बुधवार को कोरोना से चार मरीजों की मौत भी हुई है. जिससे यहां कोरोना से अभी तक मरने वालों की संख्या 188 पहुंच गई है. उन्होंने बताया कि इलाज के बाद 44 मरीजों को बुधवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. अभी तक 3,544 व्यक्तियों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.
290 लोगों ने पूरी की होम क्वारंटाइन की अवधि डॉ.सहाय ने बताया कि बुधवार को 290 लोगों ने होम क्वारंटाइन की अवधि पूरी की. अभी तक कुल 5,667 संक्रमित होम क्वारंटाइन की अवधि पूरी कर चुके हैं.
Uttar Pradesh reports 6,711 new COVID-19 cases and 66 deaths, taking active cases to 64,028, recoveries to 2,16,901 and death toll to 4,112: State Health Department pic.twitter.com/C5weQPFPMG
— ANI UP (@ANINewsUP) September 9, 2020
यूपी में कोरोना के 6711 मामले उधर, प्रदेश में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में कोरोना के 6711 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा 66 लोगों की मौत भी हुई है. यूपी में अब एक्टिव केसों की संख्या 64,028 हो गई है. वहीं, 2,16,901 लोगों ने रिकवर कर लिया है. कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 4112 पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें: